देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों को बुधवार को विमान हादसे में निधन हो गया. इस हादसे के बाद से पूरा देश गमगीन है, जनरल बिपिन रावत का निधन देश को एक अपूरणीय क्षति है. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने इस हादसे से जुड़ी कई जानकारियां लोकसभा(Lok Sabha) और राज्यसभा(Rajya Sabha) में दी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने कहा कि जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ वाले कॉलेज में अपने एक शेड्यूल विजिट पर थे. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर MI17V5 ने कल 11 बजकर 48 मिनट पर सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी और 12 बजकर 15 मिनट पर उसे तमिलनाडु के वेलिंगटन में लैंड करना था. लेकिन सुलूर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ATC) ने 12 बजकर 8 मिनट पर अपना कॉन्टैक्ट खो दिया.
Making a Statement in Lok Sabha. https://t.co/FLqxK2dVFP
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 9, 2021
स्थानीय प्रशासन से शुरुआत में चलाया राहत-बचाव अभियान
हादसे(Helicopter Crash) के बाद कुन्नूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगी दिखी पास पहुंचने पर मिलिट्री हेलीकॉप्टर का अवशेष नजर आया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली. स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हादसे में घायल हुए लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश की. घायलों को तुरंत वेलिंगटन मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत
इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार और आर्म फोर्स के 9 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सभी पार्थिव शरीर को इंडियन एयरफोर्स(Indian Air Force) प्लेन से दिल्ली लाया जाएगा. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर है, उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी घटनास्थल पर घटना के तुरंत बाद पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
Image Courtesy: Google.com
ब्लैक बॉक्स से मिलेगी हादसे की वजह की जानकारी
वहीं एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में इनक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. हादसे की जांच करने वाली टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स(Black Box) बरामद हुआ है, ब्लैक बॉक्स में पायलट की आखिरी बातचीत और सभी कमांड रिकॉर्ड होते हैं, जब भी कोई विमान पानी, जमीन या जंगल में गिरता है तो ब्लैक बॉक्स सुरक्षित बच जाता है और उसी से हादसे की वजह का पता चलता है.
ये भी पढ़ें: कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया सेना का सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर Mi-17V5, क्या सुरक्षा मानकों में हुई कोई चूक!
शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. देश की ओर से सभी दिवगंत लोगों को श्रद्धांजलि और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए इस हादसे के तुरंत बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल बिपिन रावत(Bipin Rawat) के परिजनों से मुलाकात की थी, उसके बाद कल शाम ही कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक भी बुलाई गई थी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4