हिंदू धर्म के लोगों की भगवान श्रीराम से गहरी आस्था जुड़ी है. इसी वजह से भारतीय रेलवे ने श्रीराम से जुड़े कई धार्मिक स्थलों पर रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का ऐलान किया था. ऐसे में आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से पहली रामायण सर्किट ट्रेन रवाना होगी. ये ट्रेन 17 दिनों का सफर तय करेगी और इस दौरान ये अयोध्या, सीतामढ़ी, चित्रकूट समेत कई अहम स्थानों पर पहुंचेगी.
4 और ऐसी ट्रेन चलेंगी
इसकी शेड्यूलिंग काफी पहले ही की जा चुकी है. भगवान श्रीराम के श्रद्धालु अपने प्रभु के दर्शन के लिए बेहद उत्साही हैं और यही वजह है कि इसकी बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है. इस तरह की ट्रेन की मांग श्रद्धालु लगातार कर रहे हैं. इसके अलावा 4 और ऐसी ट्रेन चलाने का ऐलान रेलवे की तरफ से किया गया है.
इन चार ट्रेनों की तय तारीख के हिसाब से पहली ट्रेन आज यानि 7 नवंबर, दूसरी ट्रेन 16 नवंबर, तीसरी 25 नवंबर, 27 नवंबर को चौथी और 20 जनवरी से पांचवी ट्रेन चलेगी. ये ट्र्ने 17 दिनों में 7500 किलोमीटर का सफर तय करेगी. पहले पड़ाव में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Goa Maritime Conclave का तीसरा संस्करण आज से शुरू, समुद्री सुरक्षा चुनौतियों पर होगी चर्चा
इसके बाद अयोध्या से निकलकर ये ट्रेन सीतामढ़ी पहुंचेगी, जहां जानकी जन्म स्थान और नेपाल के राम जानकी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद दूसरे पड़ाव में शिव की नगरी काशी ले जाया जाएगा. इसके बाद ये चित्रकूट और फिर नासिक पहुंचेगी और तीसरा पड़ाव किष्किन्धा मंदिर का होगा. यहां अंजनी पर्वत के हनुमान जन्मस्थल के दर्शन कराए जाएंगे.
आखिर पड़ाव में रामेश्वरम के दर्शन होंगे और फिर यहां से ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी. अब अगर बात करें इसकी टिकट पर आने वाले खर्च की तो आपको बता दें कि एसी फर्स्ट क्लास की बुकिंग 1 लाख 2 हजार 95 रुपए होगा और सेंकड क्लास की बुकिंग 82 हजार 950 रुपए की होगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4