Rann Sarovar Project: रण सरोवर प्रोजेक्ट एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो गुजरात के लिटिल रण की इस तस्वीर को बदलने का काम करेगा. अगर जयसुख भाई पटेल का प्रोजेक्ट रण सरोवर बनकर तैयार हो जाता है तो यहां की स्थितियों को कई तरीके से सुधारे जा सकता है और ना सिर्फ स्थितियों को बल्कि इस प्रोजेक्ट के बनने से यहां रोजगार के साथ साथ टूरिज्म के रास्ते भी खुलेंगे.
जय सुख भाई पटेल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे इस प्रोजेक्ट के बनने से यहां टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही Water Sports Activity आने से टूरिज्म के रास्ते खुलेंगे. जय सुख भाई पटेल ने कहा कि ये जगह इंडिया का एक मात्रा ऐसा इलाका है जहां तापमान में बदलाव का बड़ा फर्क देखा जाता है. तापमान के बदलने से दो फायदे हैं. 1. Natural solar energy 2. हवा की रफ्तार काफी तेज है जिससे solar energy develop होने में फायदा मिलेगा.
google image
साथ ही जय सुख भाई ने बताया कि कैसा इस प्रोजेक्ट (Rann Sarovar Project) के जरिए मत्सय पालन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि मीठे पानी में छिंगा मछली पाई जाएगी जिसकी कीमत 2000 किलो मिलती है. इससे यहां रहने वाले लोगों को एक जीवन यापन करने का सहारा मिलेगा और उनका रोजगार बनेगा.ऑलिव की खेती केवल ऐसी जगह की जाती है.जहां तापमान में बदलाव देखा जाता है. इसकी खेती से लोगों की आय में 10 गुना बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. नर्मदा नदी से ज्यादा पानी इस जगह स्टोर किया जा सकता है जयसुख भाई पटेल ने बताया कि कैसे इस प्रोजेक्ट को पूरा कर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़े: क्या है सूरजबारी पुल, जानें इससे जुड़े क्रीक की विशेषताएं