Rann Sarovar: भारत पाकिस्तान के बॉर्डर से मिलते हैं गुजरात के दो रण, पहला The Great Rann Of Kutch, दूसरा Little Rann Of Kutch. लेकिन आज बात करेंगे हम लिटिल रण ऑफ कच्छ की.जिसके स्वरूप को रण सरोवर में बदलने का एक शानदार प्रोजेक्ट Ajanta Oreva Group के मालिक और गुजरात के समाज सेवी जयसुख भाई पटेल ने तैयार किया है. जय सुख भाई पटेल का कहना है. लिटिल रण ऑफ कच्छ के रण सरोवर में बदलने के बाद यहां पानी की समस्या दूर हो जाएंगी.
रण सरोवर (Rann Sarovar) लिटिल रण की जमीन पर वो प्रोजेक्ट हो सकता है जो ना सिर्फ गुजरात में बल्कि कई अन्य इलाकों में भी पानी की समस्या को दूर करने का काम करेगा. जयसुख भाई पटेल ने इंटरव्यू के दौरान कई बातों का जिक्र किया. इस प्रोजेक्ट के कई फायदे बताए जिससे यहां की रुपरेखा को बदला जा सकता है.
जयसुख भाई पटेल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी खूब सरहाना की है. लेकिन अब देखना होगा कि इस प्रोजेक्ट पर कितनी जल्दी काम शुरु होता है.