1983 की वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म 83 रिलीज होने के लिए तैयार है. साल 1983 को भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली जीत वाकई अद्भुत थी. ऐसे में इस फिल्म का हिस्सा बनना किसी के लिए भी गर्व की बात होगी. जैसे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म का हिस्सा बनने के बाद काफी गर्व महसूस कर रहे है. प्राउड फील करने के साथ-साथ रणवीर काफी इमोशनल भी हैं.
83 के प्रमोशनल इवेंट में रो पड़े रणवीर
ऐसे में 83 के प्रमोशनल इवेंट में रणवीर सिंह फिल्म का जिक्र करते हुए रो पड़े. इतना ही नहीं 83 में असली वर्ल्ड कप टीम की आंखों में भी आंसू आ गए. फिल्म के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए इस प्रोसेस का हिस्सा बनना सबसे अलग एहसास था. जैसा कबीर खान ने कहा कि इस रूम में आज मेरे पास कोई शब्द नहीं है. ये सब बोलते हुए रणवीर सिंह का गला भारी हो जाता है.
इसके अलावा फिल्म में सुनील गावस्कर का रोल प्ले कर रहे ताहिर भसीन ने उनकी (सुनील गावस्कर) तुलना टाइगर से की. उन्होंने कहा कि मैंने सारे वीडियो देखे जो भी यूट्यूब पर थे. उन्होंने बताया कि मैंने सुनील गावस्कर को स्लो मोशन में देखा क्योंकि मैं ये ढूंढ़ने की कोशिश में लगा था कि आखिर ये इंसान किस जानवर की तरह है.
ये भी पढ़ें: Madhuban में सनी का मेसमराइजिंग डांस ट्रेंडीग, सारेगामा लेकर आया पार्टी के लिए धमाकेदार ट्रेक!
ताहिर भसीन ने बताया कि 6 महीने तक देखने के बाद मैंने ये पाया कि सुनील गावस्कर टाइगर की तरह चलते हैं. रणवीर सिंह की ये मचअवेटेड फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है. इसके अलावा शादी के बाद रणवीर और दीपिका की साथ में ये पहली फिल्म होगी.
इस फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार में नजर आएंगी. रिलीज से पहले ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4