साल 1983 में भारत की वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म अब रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें मीडिया से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ-साथ कपिल देव भी नजर आए. लेकिन फिल्म में कपिल देव का रोल प्ले कर रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दिग्गज स्टार कपिल देव की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
रणवीर सिंह और कपिल देव का किस फोटो वायरल
दरअसल इस फोटो में रणवीर सिंह और कपिल देव एक-दूसरे को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा जो चीज इस फोटो में लोगों का ध्यान खींच का रही है वो है कपिल देव और रणवीर सिंह का किस. फोटो में रणवीर सिंह कपिल देव को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
इस फोटो को पॉपुलर फोटोग्राफर योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. फोटो में जहां रणवीर सिंह (Ranveer Singh) व्हाइट कलर के कोट में वहीं कपिल देव ब्लू कलर के कोट में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों को साथ में खूब मस्ती करते हुए भी देखा गया.
ये भी पढ़ें: OHH! सरेआम रो पड़े बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, बड़ी वजह आई सामने
आपको बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है. फिल्म में रणवीर के अलावा उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. ये फिल्म 24 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म को रिलीज से पहले ही फैंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो रणवीर और दीपिका के अलावा 83 में पकंज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, हार्डी संधू और ताहिर भसीन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4