कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) विवादों में हैं. राशिद अल्वी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जय श्रीराम बोलने वालों को निशाचर (राक्षस) कहा है. अब इस बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है.
अमित मालवीय ने साधा निशाना
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राशिद अल्वी के दस सेकंड का वीडियो ट्वीट कर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी जय श्रीराम (Jai Shri Ram) कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं. रामभक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला है.
सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं।
राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है। pic.twitter.com/kHG3vXSpDW
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 12, 2021
रामायण के प्रसंग का किया जिक्र
जानकारी के मुताबिक संभल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि आजकल कुछ लोग जय श्रीराम का नारा लगाकर देश को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों को होशियार रहना चाहिए. रामाणय के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए राशिद अल्वी ने ये बयान दिया.
‘जय श्रीराम बोलने वाले सब मुनि नहीं निशाचर भी हैं’
राशिद अल्वी ने कहा कि संजीवनी बूटी लेने हनुमानजी हिमालय जा रहे थे तो एक राक्षस ने मायाजाल रचकर उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन बाद में उसके मायाजाल को हनुमान जी ने पकड़ लिया. ऐसे में बहुत से बिना नहाए भी जय श्रीराम बोलते हैं. वे सब मुनि नहीं निशाचर भी हैं. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी दी है कि वहां संत भी बैठे थे, मेरा मतलब ये था कि जय श्रीराम बोलने वाला हर आदमी संत नहीं होता.
ये भी पढ़ें: कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू की बेटी ने आतंकियों को दी चुनौती, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के किताब को लेकर हंगामा मचा हुआ था. दरअसल सलमान खुर्शीद की नई किताब सनराइज ओवर अयोध्या का हाल ही में विमोचन हुआ है, जिसमें उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम से की है, जिस पर हंगामा मचा हुआ है. ऐसी तुलना को लेकर सलमान खुर्शीद पर खुद अपनी ही पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4