अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित फिल्म के निर्देशक आकर्ष खुराना (Akarsh Khurana) हैं। तापसी फिल्म में एक खिलाड़ी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म साइन करने से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को शेयर किया। तापसी को जेंडर टेस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसलिए तापसी ने इस विषय को लोगों के सामने लाने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने का फैसला लिया।
For the full blown argument, watch #RashmiRocket streaming on #Zee5 from 15th October pic.twitter.com/AsmjKdIYLZ
— taapsee pannu (@taapsee) October 8, 2021
जेंडर टेस्ट के बारे में जानकर तापसी आश्चर्यचकित रह गई:-
तापसी को जब जेंडर टेस्ट के बारे में पता चला तो वह चौंक गई। अभिनेत्री का कहना है कि वह लिंग परीक्षण समस्या को प्रस्तुत करने का माध्यम बनना चाहती है जिसके बारे में लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। इसलिए तापसी ने रश्मि रॉकेट फिल्म करने का फैसला किया ताकि गांवों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके।
आर्कस खुराना द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा ‘रश्मि रॉकेट’ एक छोटे शहर की लड़की की कहानी है, जो राष्ट्रीय स्तर की एथलीट बनने के लिए सभी सामाजिक बाधाओं को पार कर जाती है, लेकिन जब उसे लिंग परीक्षण से गुजरने के लिए कहा जाता है तो वह चौंक जाती है।
यहां पढ़ें: आज की बॉलीवुड अपडेट्स लेकर हाजिर है खबरी आंटी
Get ready to run with Rashmi in this race on and off the track. She will need you in this one 🏃🏾♀️🚀#RashmiRocket ready to take off on 15th October 2021 only on @zee5 pic.twitter.com/spUVDap0SH
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2021
खबरों के मुताबिक तापसी ने बताया, “मैंने मुद्दे पर रिसर्च किया और देखा कि इस हद तक की समस्या केवल महिलाओं को हो रही है। इसलिए मुझे इस समस्या को प्रस्तुत करने का माध्यम बनने की जरूरत है। हमें आगे जाकर चर्चा करने की जरूरत है। इसे मुद्दे से सभी को उजागर करने की जरूरत है”।
बता दें कि इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य किरदार में निभाते नजर आएंगी। बॉलीवुड फिल्म एक महिला खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट बनने का सपना देखती है। फिल्म में तापसी के अलावा प्रियांशु पायुली (Priyanshu Painyuli), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak)भी किरदार निभाते नजर आएंगी। यह फिल्म 15 अक्टूबर को OTT Platform ZEE5 पर रिलीज होगी।
देखें यह वीडियो: बॉलीवूड की चटपटी खबरें आंटी और खबरी के साथ
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4