आज की इस डिजिटल दुनिया में हम सभी एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ट्रांजेक्शन की तय लिमिट पार करने के बाद चार्जेज कटने लगते हैं. ऐसे में अब नए साल से एटीएम का इस्तेमाल भी महंगा होने जा रहा है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर अब आरबीआई ने एक और बोझ डाल दिया है. दरअसल आरबीआई (RBI) ने सभी बैंको को 1 जनवरी 2022 से एटीएम ट्रांजेक्शन के चार्जेज बढ़ाने की अनुमति दे दी है.
1 जनवरी 2022 से लागू होंगे नए ट्रांजेक्शन चार्जेज
ऐसे में अगर आप तय लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. इस बात की पुष्टि आरबीआई द्वारा जारी किए गए एक नोटिस से भी हुई है. मौजूदा समय में ये हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपए के हिसाब से चार्ज किया जाता है लेकिन 1 जनवरी 2022 से ये हर ट्रांजेक्शन पर बढ़कर 21 रुपए हो जाएगा. इसे फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: निजीकरण के खिलाफ 16 और 17 दिसंबर को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल
इस बात पर निर्भर करती है फ्री लिमिट
वहीं दूसरे बैंकके एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर लिमिट इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस शहर में ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. मेट्रो शहर में बैंक ग्राहक को अन्य बैंक के एटीएम से हर महीने तीन बार फ्री ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. इसके अलावा दूसरे शहरों के ग्राहक हर महीने पांच ट्रांजेक्शन फ्री कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली फ्री लिमिट में नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की गिनती भी की जाती है. ऐसे में अगर आप बैंक बेलेंस या मिनी स्टेटमेंट भी चेक करते हैं तो भी आपकी फ्री लिमिट कम हो जाती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4