अगर आपको ये कहूं कि पुराना फोन(Realme 8s)लाइए और नया फोन(Lava Agni 5G) फ्री में ले जाइए तो सुनकर शायद यकीन नहीं होगा. लेकिन ये कोई लफ्जाजी नहीं बल्कि शत प्रतिशत सच है, बस शर्ते लागू हैं. हालांकि शर्तें कितनी भी हो एक बात तय है कि आपको जो फोन मिलेगा वह 5जी होगा और दूसरा पूरी तरह से स्वदेशी होगा, यानि कि बिल्कुल भारत की कंपनी का बनाया हुआ तो आइए जानते हैं कि आखिर आप शर्तें कौन-कौन सी लागू हैं और आप इसे कहां से खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको क्या करना होगा.
फ्री में ले जाइए नया 5जी फोन
दरअसल पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब किसी प्रतिद्वंदी कंपनी का फोन लेकर आप दूसरी कंपनी के पास जाएं और वहां फ्री में आपको बिल्कुल नया चमकता हुआ फोन मिल जाएगा. लावा(Lava Mobiles) ने ट्वीट कर ऐसी जानकारी दी है कि अगर आपके पास Realme 8s फोन है तो आप उसे एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके बदले में आपको बिल्कुल फ्री लावा का 5जी(Lava Agni 5G) फोन मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 जनवरी है.
The wait is over! Exchange your Realme 8s for free with India’s first 5G smartphone AGNI. The last date to register is 7th January 2022.
Register here: https://t.co/X2zB7CjwE1
T&C Apply#ChooseASide
Offer valid till stocks last.#LavaMobiles #ProudlyIndian #AGNI5G pic.twitter.com/fZkO1g14V4
— Lava Mobiles (@LavaMobile) January 3, 2022
ऐसे उठाएं एक्सचेंज ऑफर का लाभ
इसकी शर्तें समझने के बाद अब ये जानिए आपको इसके लिए कहां जाना होगा. तो लावा ने अपने ट्विटर हैंडल पर रजिस्ट्रेशन(Registration) का लिंक शेयर किया है, जिस पर क्लिक कर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा जो वीडियो ट्वीट किया है, उसकी पहली लाइन ही स्वदेशी है. उसमें लिखा है India is my Country But my smartphone is Chinese. यानि भारत हमारा देश है, लेकिन हमारा स्मार्टफोन चाइनीज है.
ये है फोन की खासियत
अब शर्तें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझ गए तो ये भी जान लीजिए कि आपको जो फोन लावा की ओर से मिलेगा. वह कैसा होगा और उसकी खासियत(Specification) क्या होगी. दरअसल जो फोन एक्सचेंज ऑफर(Exchange Offer) में चल रहा है वह Lava Agni 5G. इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले है, 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज है.
ये भी पढ़ें: Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट के ब्लैक फ्राइडे सेल में स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट
इसकी शुरुआती कीमत 19 हजार 999 रुपये है. जबकि रियलमी वाले बेस मॉडल की कीमत(Realme 8s Price) 17 हजार 999 रुपये है. मतलब एक्सजेंच ऑफर में नए फोन के साथ-साथ कीमत(Realme 8s Price) का फायदा भी मिलने वाला है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4