Red Chilli in Condom: कोई आपसे कहे या इंटरनेट पर ऐसी जानकारी मिले कि कंडोम(Condom) में लाल मिर्च डालकर संबंध बनने से कई दिक्कतें दूर हो जाएंगी तो आंख बंद करके विश्वास मत कर लेना बल्कि हकीकत जान लो. दऱअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों इस बात का ट्रेंड चल रहा है कि तीखी लाल मिर्च से बनने वाला रेड हॉट सॉस लोग कंडोम(Red Sause in Condom) में डालकर इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि प्रेग्नेंट होने का खतरा टल जाए.
सेंसिटिव पार्ट पर लाल मिर्ची का जलन
लेकिन लोग इस बात को भूल जा रहे हैं कि प्राइवेट पार्ट(Private Part) कितना सेंसिटिव होता है चाहे वह पुरुष का हो या महिला हो. ऐसे में अगर आपके प्राइवेट पार्ट पर लाल मिर्च लगेगा तो जलन और दर्द ज्यादा होगा. इसलिए एक्साइटमेंट चक्कर में तो बिल्कुल ऐसी गलती न करें कि जो भी इंटरनेट पर पढ़ें उसे ट्राई करने लग जाएं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में हेल्थ एक्सपर्ट(Health Expert) के हवाले से भी चेतावनी जारी की गई है.
Image Courtesy: Google.com
ट्रेंड में कैसे आया लाल मिर्च वाला कंडोम
इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल होना और लोगों का उसे फॉलो करने लग जाना कितना आसान है ये तो आप भी जानते हैं. तो इस वाले मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, किसी ने ये पोस्ट लिखकर डाला कि कंडोम में रेड हॉट सॉस(Red Chilli in Condom) डालकर इस्तेमाल करने से प्रेग्नेंसी का खतरा कम हो जाता है. पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि रेड सॉस में ऐसे केमिकल होते हैं जो स्पर्म(Sperm) को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं.
सेक्स लाइफ हो जाएगी तबाह
इस दावे के सामने आने के बाद ऐसी भी जानकारी सामने आई कि कई लोगों ने इसे सच मानते हुए ऐसा किया भी, लेकिन उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. विज्ञान के मुताबिक पुरुषों के प्राइवेट पार्ट करीब दोगुना ज्यादा नर्व्स महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में होते हैं, ऐसे में कंडोम में लाल मिर्च(Red Chilli in Condom) वाला कांड दोनों के लिए महंगा पड़ सकता है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: क्या आपको भी आती है सेक्स लाइफ में दिक्कत?
इसलिए अगर आप भी इसे वाले दावे को सही मान रहे थे तो समझ लीजिए ये न सिर्फ फर्जी और आधारहीन है बल्कि आपकी सेक्स लाइफ(Sex Life) को भी तबाह कर देगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4