REET 2021 Exam: राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए 26 सितंबर का दिन बड़ा अहम माना जा रहा है। रीट भर्ती परीक्षा (REET 2021 Exam) के लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा को अब तक की किसी भी प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा बताई जा रही है। पिछली दो बार इस परीक्षा की तारीख घोषणा के बावजूद स्थगित करना पड़ी है। लेकिन अब गहलोत सरकार ने इसको लेकर राजधानी जयपुर से सभी कस्बों तक पूरी तैयारी की है। इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए खुद सीएम गहलोत ने आमजन से सहयोग की अपील की है।
युवाओं के हित में रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आज निम्न महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं: pic.twitter.com/Ar4LXvdCfj
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 23, 2021
अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज और निजी बसों में फ्री यात्रा:
अब इतने बड़े लेवल पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है तो सरकार की भूमिका बड़ी अहम हो जाती है। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत खुद इस परीक्षा को लेकर काफी व्यस्त नज़र आ रहे है। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने परीक्षा में छात्रों के हित में कई बड़े फैसले भी लिए है, जिसमें एक अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज और निजी बसों में फ्री यात्रा भी शामिल है। सीएम ने अधिकारीयों को आदेश दिए है कि रोडवेज की बसों के अलावा निजी बसों की व्यवस्था भी करें। जिससे छात्रों को ना हो किसी भी तरह की कोई परेशानी।
शिक्षकों के 31000 पदों पर होगी भर्ती:
कोरोना ने मानों बेरोजगारों की कमर तोड़ के रख दी है। कोरोना काल में प्रतियोगिता परीक्षा के फॉर्म ही नहीं निकले। बेरोजगारों को पिछले कई साल से राजस्थान रीट परीक्षा के आयोजन इंतज़ार था। दो बार परीक्षा स्थगित होने ने अभ्यर्थियों को बड़ा झटका भी लगा था। शिक्षकों के 31000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करीब 16.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
रीट परीक्षा के लिए गहलोत सरकार के 10 बड़े फैसले:
1. परीक्षार्थीयों के लिए मुफ्त रहेगी रोडवेज और निजी बसों में यात्रा
2. नकल, पेपर लीक और गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल सरकारी कर्मचारी को सीधा किया जाएगा
3. सभी परीक्षा केन्द्रों पर होगी CCTV से निगरानी
4. परीक्षा में शामिल अधिकारी और कर्मचारी के ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर रोक
5. पेपर परीक्षार्थी तक पहुंचने तक की पूरी वीडियोग्राफी होगी.
6. परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर पर ही मिलेगा मास्क, घर से लाने की जरुरत नहीं..
7. पूरी परीक्षा पर इंटेलिजेंस की रहेगी कड़ी नजर..
8. शहरों में बनाए जाएंगे अस्थाई बस स्टैंड, ताकि परीक्षार्थीयों को ना हो कोई परेशानी..
9. ट्रैफिक और कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए सभी जगह तैनात रहेंगे पुलिस के जवान..
10. महिला, दिव्यांग एवं जरूरतमंद अभ्यर्थियों की संवेदनशीलता के साथ मदद करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है.
यहां पढ़ें: Rajasthan Corona Guidelines: कक्षा 1 से 5वीं तक की स्कूल भी खोलने की मिली इजाजत
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4