REET EXAM 2021: राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी रीट परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ। प्रदेश सरकार ने परीक्षा (REET EXAM 2021) के लिए कठोरता के साथ नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया। जिसका नतीजा कुछ परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए तो कहीं जो लड़कियां फुल बाजू के कपड़े पहनकर आई थीं, उनके कपड़े तक काट दिए गए। वहीं सीकर में तीन लड़कियों को एग्जाम में कुछ मिनट की देर के होने के कारण गेट पर रोक दिया। ये तीनों लड़कियां जोर-जोर से रोने लग गई। नियम और कायदे संवेदनशीलता पर भी भारी पड़ते हुए दिखाई दिए।
एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलने पर रोती-बिलखती रही लड़की:
ये दर्द समझने की कोशिश कीजिये, सीकर जिले के रीट परीक्षा केंद्र में महज़ चंद मिनट लेट हो जाने की वजह इस लड़की को प्रवेश नही मिला माना की प्रशासन अपनी जगह सही था लेकिन मानवीयता और इंसानियत के नाते अच्छे से चेकिंग करके प्रवेश दिया जा सकता था #ReetExam2021 @RajCMO pic.twitter.com/QX4HpZMOmn
— Krrish Rajpurohit 🇮🇳 (@EimKrrish) September 27, 2021
प्रदेश सरकार ने परीक्षा में नकल से लेकर किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए सभी तरह के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में नेटबंदी कराई गई। लेकिन ऐसी सख्ती के बावजूद कई परीक्षार्थी नकल करने की जुगत से बाज नहीं आए। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते नकलची, नक़ल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।
वहीं सीकर के एसके स्कूल और एसके कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर एक बड़ा ही संवेदनहीन नजारा भी देखने को मिला। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लड़कियां निर्धारित समय से कुछ मिनट देरी से पहुंची। गेट पर पुलिस के जवानों से गेट खोलने की गुहार भी लगाई। लेकिन गेट नहीं खोला गया और ये लड़की बाहर गेट पर ही काफी देर तक दरवाजा पीट-पीटकर रोने लग गई।
यहां पढ़ें: 6 लाख की चप्पल से नक़ल! रीट परीक्षा में चीटिंग का ‘देशी जुगाड़’ देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
लड़की को रोता देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। इन आंखों के आंसू और संवेदनशीलता पर आज नियम कायदे भारी पड़ गए। नियमों की पालना करना अति आवश्यक है लेकिन इन लड़कियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों पर इसका आरोप लगाया कि उन्हें पहले दूसरे गेट से एंट्री के लिए बताया गया। एंट्री गेट की गफलत के चलते ये तीनों लड़कियां परीक्षा देने से वंचित रह गई।
यहां पढ़ें: राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां, 16.51 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4