REET Exam Cheating: राजस्थान में रविवार को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा (REET Exam) का आयोजन हुआ। इस परीक्षा का सही सलामत आयोजन राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा था। परीक्षा के लिए करीब 16.51 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की परीक्षा हुई। इस दौरान कई मुन्ना भाई (REET Exam Cheating) भी पकड़े गए लेकिन बीकानेर में हाईटेक नकल गिरोह भी पुलिस के हाथ लगे। परीक्षा में नक़ल के लिए एक विशेष चप्पल काम में ली गई। पुलिस के मुताबिक इस चप्पल को देशी जुगाड़ की तरह तैयार किया गया।
नकल के लिए 6 लाख रुपये की चप्पल:
आज तक परीक्षा में नक़ल के लिए कई तरह के जुगाड़ देखने को मिले है। लेकिन रविवार को बीकानेर में पुलिस ने ऐसे नक़ल गिरोह को पकड़ा जो चप्पल के जरिए नक़ल की तैयारी में थे। ये कोई ऐसी-वैसी चप्पल नहीं थी, इसमें ब्लूटूथ और चिप लगी थी। इसको आसानी से मोबाइल से जोड़ा जा सकता था। कहा कहा जा रहा है कि इस चप्पल की कीमत 6 लाख रुपये रखी गई। बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि ये लोग चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल कराने की कोशिश कर रहे थे।
नक़ल के लिए चप्पल को खास ढंग से किया गया डिजाइन:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक़ल गिरोह ने इन ‘चीटिंग चप्पल’ को प्रदेश में कई जगह बेची। पहले अजमेर में पुलिस ने एक को धरा उसके बाद सीकर और बीकानेर में ऐसे ही मामला सामने आने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। इस चप्पल को देशी तरीके से तैयार किया था। चप्पल में एक फोन और ब्लूटुथ डिवाइस रखी गई थी। वहीं परीक्षा देने वाले कैंडिडेट के कान में एक डिवाइस लगी थी। परीक्षा हॉल के बाहर से कोई उन्हें नकल करने में मदद करने वाला था। राजस्थान पुलिस ने परीक्षा से पूर्व तीन परीक्षार्थियों सहित पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
यहां पढ़ें: राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां, 16.51 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4