नई दिल्ली: देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को हराने के रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ऑक्सीजन मिशन को लेकर मैदान में उतर चुकी है। देश के राज्यों में, शहरों से गांवों तक पहुचाने का काम शुरू कर दिया गया है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) अपनी जामनगर तेल रिफाइनरी (Jamnagar Oil Refinery) में प्रतिदिन 1000 टन से अधिक मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। उत्पादित ऑक्सीजन का वितरण देश के कई राज्यों में शुरू हो चुका है। जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण (covid -19) से बुरी तरह प्रभावित हैं उन राज्यों को मुफ्त में ऑक्सीजन का वितरण किया जा रहा है। रिलायंस मिशनऑक्सीजन में वायु सेना की मदद ली जा रही है। देश में 11% मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन (Medical Grade Oxygen) का उत्पादन रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा किया जा रहा है। उत्पादित ऑक्सीजन गरीबों तक कोरोनाग्रसित रोगियों को भी फ़्री में पहुंचाया जा रहा है।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस मिशन ऑक्सीजन की दोहरी रणनीति
15,000 MT और महामारी की शुरूआत से अब तक 55,000 MT मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का फ्री सप्लाई कर चुका है।
मुकेश अंबानी, स्वयं रिलायंस के मिशन ऑक्सीजन नेत्रत्व कर रहे हैं। उनकी निगरानी में दोहरी नीतियों के साथ रणनीति बनाई जा रही है। रणनीति के अनुसार उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
- रिलायंस की जामनगर स्थित रिफाइनरी ( Reliance Jamnagar Oil Refinery) के बहुत से प्रोसेस में बदलाव कर ज्यादा से ज्यादा जीवनदायी ऑक्सीजन का निर्माण किया जा रहा है।
- लोडिंग और परिवहन क्षमताओं को बढ़ाया गया है, ताकि जरूरतमंद राज्यों तक ऑक्सीजन को सुरक्षित पहुंचाया जा सके।
- रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में कच्चे तेल से डीजल, पेट्रोल, और जेट ईंधन जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं।
- कोरोना के पहले मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पाद नहीं किया जाता था।
- लेकिन कोरोनोवायरस के मामलों में जिस तरह तेजी से वृद्धि हुई है और ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है, उसको देखते हुए रिलायंस ने ऐसी मशीनरी लगाई है जिससे मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन (Medical Grade Oxygen) का उत्पादन किया जा रहा है।
- बहुत ही कम वक्त में रिलायंस ने मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन शून्य से 1000 MT तक बढ़ा दिया है।
- 1000 MT ऑक्सीजन से हर दिन औसतन 1 लाख रोगी सांस ले सकेंगे।
- अप्रैल माह में रिलायंस 15,000 MT और महामारी की शुरूआत से अब तक 55,000 MT मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का फ्री सप्लाई कर चुका है।
#RelianceIndustries now produces over 1000 MT of medical grade liquid oxygen per day — over 11% of India’s total production – meeting the needs of nearly every one in ten patients. #CoronaHaaregaIndiaJeetega pic.twitter.com/C8RXTMDGZ3
— Reliance Foundation (@ril_foundation) May 1, 2021
विदेशों से एयरलिफ्ट किए गए ऑक्सीजन टैंकर
ऑक्सीजन टैंकर्स एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना ने आगे बढ़ाया कदम
देश में ऑक्सीजन की लोडिंग और सप्लाई एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का हल रिलायंस के इंजिनियर्स ने खोज निकाला है। इसका हल यह है कि नाइट्रोजन टैंकर्स को ऑक्सीजन टैंकर्स में बदल दिया गया है। इसके अलावा रिलायंस ने ऑक्सीजन की सप्लाई चेन को पुख्ता करने के लिए सऊदी अरब, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड और थाईलैंड से 24 ऑक्सीजन टैंकर्स एयरलिफ्ट किए। देश में लिक्विड ऑक्सीजन की कुल परिवहन क्षमता में इससे 500 MT का इजाफा हुआ है।
टैंकर्स एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना ने आगे बढ़ाया कदम
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी
टैंकर्स एयरलिफ्ट करने में भारतीय वायुसेना का भी भरपूर सहयोग रहा। वहीं रिलायंस के पार्टनर्स सऊदी अरामको और बीपी ने ऑक्सीजन टैंकर्स की खरीद में मदद की। वहीं रिलायंस ने भारतीय वायुसेना और सहयोगी कंपनियों का आभार व्यक्त किया है।
रिलायंस की पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि “जब भारत कोविड-19 की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ रहा है तब मेरे लिए और रिलायंस में हम सभी के लिए, जीवन बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। भारत में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के उत्पादन और परिवहन क्षमताओं को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है। मुझे जामनगर के अपने इंजीनियरों पर गर्व है जिन्होंने देशभक्ति की भावना के साथ, इस नई चुनौती को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मैं वास्तव में रिलायंस परिवार के युवाओं द्वारा दिखाए गए दृढ़ संकल्प का कायल हूं, वे उस वक्त डट कर खड़े रहे जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी”।
भारत में मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन को बढ़ाया गया।
खबरों के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा कि “हमारा देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। रिलायंस फाउंडेशन में हम मदद की हर संभव कोशिश करेंगे। हर जीवन अनमोल है। हमारी जामनगर रिफाइनरी और प्लांट्स को रातोंरात बदल दिया गया है ताकि भारत में मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सके। हमारी प्रार्थनाएं देशवासियों और महिलाओं के साथ हैं। साथ मिलकर, हम इन कठिन समय को पार कर लेंगे।”
यहाँ पढ़ें: कोरोना के इन तीन साथियों से बचकर रहें: (3 Idiots)
मुद्दे की बात: कोरोना संक्रमण से कई जानें जा रही हैं। हर एक व्यक्ति अपनों को खो रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए OTT INDIA का अनुरोध है कृपया घर पर रहें, बिना काम के बाहर ना निकलें। स्वस्थ रहें। सुरक्षित रहें। देश और दुनिया की खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ OTT INDIA पर..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt