Ross Taylor Retirement: क्रिकेट जगत के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने 17 साल के करियर के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। टेलर अगले साल बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों के बाद क्रिकेट के मैदान (Ross Taylor Retirement) पर फिर कभी नहीं दिखेंगे। बता दें रॉस टेलर टेस्ट और वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। आईपीएल में भी रॉस टेलर करीब 55 मैचों में अलग-अलग टीम का हिस्सा रहे है।
Today I'm announcing my retirement from international cricket at the conclusion of the home summer, two more tests against Bangladesh, and six odi’s against Australia & the Netherlands. Thank you for 17 years of incredible support. It’s been an honour to represent my country #234 pic.twitter.com/OTy1rsxkYp
— Ross Taylor (@RossLTaylor) December 29, 2021
देश के लिए खेलना गर्व की बात है: टेलर
पिछले करीब दो दशक से कीवी टीम के बल्लेबाज़ी की रीड हड्डी माने जाने वाले टेलर नीदरलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेलेंगे। इसकी जानकारी खुद रॉस टेलर ने ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस को दी है। टेलर ने सोशल मीडिया भावुक पोस्ट लिखा ” आज मैं होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ 6 वनडे आखिरी होंगे। 17 साल तक मुझे सपोर्ट करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद। देश के लिए खेलना गर्व की बात है। #234।
रॉस टेलर का क्रिकेट करियर:
रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कीवी टीम के सबसे शानदार बल्लेबाज माने जाते थे। टेलर बड़े-बड़े गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई करते थे। बता दें रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी, उसके बाद टेलर ने अब तक 110 टेस्ट मैचों में 44.87 की औसत से 7,584 टेस्ट रन बनाए। वनडे क्रिकेट में 233 मैचों में 48.18 की औसत से 8576 टेस्ट रन बनाए।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी:
जैसा की हमने पहले भी टेलर के बारे में जिक्र किया है कि वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा बरक़रार रखते थे। वो क्रिकेट जगत के पहले क्रिकेट है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने का कारनामा किया है। टेलर ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में 445 मैचों में 40 शतक की मदद से 18074 रन बनाए है, जो किसी भी कीवी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए अब तक के सर्वाधिक रन है।
इसे भी पढ़े: स्टंप की गिल्लियों की राख के लिए आमने-सामने होती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानिए पूरी कहानी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4