SA vs IND 2nd ODI: भारतीय टीम को अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है। शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में अगर टीम इंडिया हार जाती है तो उसे सीरीज हार (SA vs IND 2nd ODI) का सामना करना पड़ सकता है।
विराट कोहली अब बतौर बल्लेबाज खेल रहे है। वहीं टीम की कमान केवल राहुल के पास होती है। भारतीय बल्लेबाजों को पार्ल के बोलैंड पार्क में होने वाले दूसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा। टीम की बल्लेबाज़ी का दारोमदार एक बार फिर केवल राहुल, कोहली और धवन के कन्धों पर होगा।
मध्यक्रम को दिखाना होगा दम:
भारतीय बल्लेबाज़ों को मध्यक्रम में दमखम दिखाना होगा। पहले मुकाबले में विराट कोहली और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन उसके बाद एक के बाद एक विकेट आउट होने से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में बल्लेबाजों के अलावा कप्तान केएल राहुल की कप्तानी की भी अग्नि परीक्षा होने वाली है। राहुल पहले मैच में कप्तान के रूप में नाकाम रहे और अब जबकि उन्हें टेस्ट कप्तानी के दावेदारों में शामिल किया जा रहा है तब इस सीरीज में उनके लिए काफी कुछ दांव पर लगा होगा।
लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
आज के मुकाबले को लेकर देश में क्रिकेट प्रेमी भी काफी उत्सुक हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा। दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 2.00 बजे से शुरू होगा।
इस प्रकार होगी भारतीय टीम:
केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
इस प्रकार होगी अफ्रीका टीम:
तेम्बा बावुमा, जुबैर हमजा, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।
इसे भी पढ़े: टीम इंडिया ने ढहाया अफ्रीका का सबसे मजबूत किला, सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से जीता भारत
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4