दूसरी ब्रांड्स की तरह हाल ही में मशहुर फैशन ब्रांड सब्यसाची भी विवादों में आई. प्रसिद्ध डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन ‘इंटीमेट फाइन ज्वैलरी’ लॉन्च किया था. इसके बाद फैब इंडिया और डाबर की तरह ही सब्यसाची को भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा और ब्रांड विवादों में आई. इतना ही नहीं पर विज्ञापन के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो एड हटाने के लिए सब्यसाची को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया.
विज्ञापन में क्या था?
सब्यसाची मुखर्जी द्वारा एक पोस्ट डाली गई थी जिसे उन्होंने मेरे कहने पर हटा लिया है। पहली बार ऐसा हुआ है तो इसलिए हम उनकी भूल मान रहे हैं। अगर फिर से करेंगे तो चेतावनी नहीं दी जाएगी सीधा कार्रवाई की जाएगी: सब्यसाची द्वारा एक पोस्ट डाले जाने पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री pic.twitter.com/Won4QjGLnJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2021
दरअसल ब्रांड ने हाल ही में एक एड बहार निकाला था जिसमें उन्होंने अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन ‘इंटीमेट फाइन ज्वैलरी’ लॉन्च किया था. इस एड में मॉडल्स मंगलसूत्र पहने नजर आई थी. लेकिन बात बिगड़ी इस वजह से कि मॉडल्स ने लॉन्जरी पहनी थी. साथ ही उन्होंने मंगलसूत्र पहना और साथ में शर्टलेस मेल मॉडल्स भी थे. ट्रोल्स का कहना था कि विज्ञापन अश्लील है.
सब्यसाची को गृहमंत्री से मिला अल्टीमेटम
इस एड के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ब्रांड को इस विज्ञापन को हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया था. उन्होंने विज्ञापन को ‘आपत्तिजनक और अश्लील’ बताया जिसके बाद सब्यसाची ने रविवार को इस एड को हटा दिया. नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने बताया कि सब्यसाची ने विज्ञापन हटा दिया है लेकिन अगर अगली बार ऐसा हुआ तो चेतावनी नहीं दी जाएगी बल्कि सीधे कार्रवाई होगी.
सब्यासाची ने ले लिया विज्ञापन वापस
फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा लिया है इसलिए अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है।
हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे कृत्य को हम #Sabyasachi और डाबर कंपनी की पहली बार की भूल मान रहे हैं। अगर आगे दोबारा ऐसा हुआ तो चेतावनी नही,सीधे कार्रवाई होगी। pic.twitter.com/8rPvWFSTNp
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 1, 2021
आपको बता दें कि इतने ट्रोल्स, विवादों और अल्टीमेटम के बाद सब्यसाची ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है. 31 अक्टूबर, रविवार के दिन सब्यसाची ने ये एड हटाया. साथ ही उन्होंने बयान जारी किया. उस बयान में सब्यसाची ने कहा कि विज्ञापन से एक वर्ग को पहुंची पीड़ा पर उन्हें गहरा दुख है. सब्यसाची ने लिखा, ‘धरोहर और संस्कृति पर चर्चा में मंगलसूत्र अभियान का उद्देश्य समावेशिता और सशक्तीकरण पर चर्चा करना था. इस अभियान का उद्देश्य उत्सव मनाना था और हमें इस बात का गहरा दुख है कि इससे हमारे समाज के एक वर्ग को कष्ट पहुंचा है. इसलिए हमने इस अभियान को वापस लेने का फैसला लिया हैं.’
रचनात्मकता के नाम पर हमारी संस्कृति और सामाजिक भावना से किसी भी तरह का खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जा सकता। pic.twitter.com/L1jWjXkhIL
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 1, 2021
सोशल मीडियो पर ऐसे हुए ट्रोल
सब्यसाची के इस विज्ञापन के बाद सोशल मीडिया पर ब्रांड काफी ट्रोल हुई. लोगों ने नाराजगी भी जताई और आलोचना भी की. कुछ टोलर्स ने तो यह भी कहा कि ये ज्वैलरी का एड है या लॉन्जरी का. लोगों ने एड को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में देश में हर दिन 31 बच्चों ने की खुदकुशी, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4