राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही थी. पायलट खेमा लगातार सीएम अशोक गहलतो से कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहा था. लेकिन महीनों चले इस पूरे घटनाक्रम के बाद गहलोत सरकार में कैबिनेट विस्तार हो चुका है. इसी कड़ी में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट विस्तार पर खुशी जाहिर की है.
सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि मंत्रिमंडल की नई सूची से एक अच्छा संदेश गया है, कुछ खामियां थी लेकिन अब उन्हें भी पूरा कर लिया गया है. राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर सचिन पायलट ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अजय माकन को धन्यवाद दिया.
राजस्थान मंत्रिमंडल के सभी नए विधायकगणों और राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री में प्रमोट हुए तीनों मंत्रियों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/V6ZptgJWEH
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 20, 2021
इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि दलित समाज के चार मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी गई है. जो हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि जो तबका हमेशा से हमारे साथ रहा है उसको उसका हिस्सा देने का काम पार्टी की ओर से किया गया है. सचिन पायलट ने बताया कि दिल्ली और राजस्थान के नेताओं ने मिलकर राजस्थान में होने वाले कैबिनेट विस्तार की नई रुप रेखा तैयार की है.
इसे भी पढ़े: राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार आज, 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ, देखें पूरी लिस्ट
साथ ही हर रोज कांग्रेस पर लग रहे गुटबाजी के आरोपों को भी सचिन पायलट ने सिरे से खारिज कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. आइये जानते हैं क्या है, कांग्रेस मंत्रिमंडल से जुड़ी खास बातें.
मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी ख़ास बातें…
– गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण आज
– 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री आज लेंगे शपथ
– राज्यपाल कलराज मिश्र दिलाएंगे शपथ
– सचिन पायलट खेमे से बनेंगे 4 मंत्री
– 3 राज्यमंत्रियों का हुआ प्रमोशन
– मंत्रिमंडल में अब 2 अल्पसंख्यक चेहरे होंगे
– अब 3 महिला विधायक होगी मंत्री
– 4 SC वर्ग से होंगे कैबिनेट मंत्री
– बसपा से कांग्रेस में आए गुढ़ा मंत्री बने
पायलट खेमे से चार विधायक बनेंगे मंत्री:
बता दें प्रदेश में कांग्रेस पायलट-गहलोत के खेमे में बंटी नज़र आती थी। पायलट-गहलोत के बीच कई बार सत्ता संघर्ष भी देखने को मिला। दोनों का मनमुटाव दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रिमंडल विस्तार करके हल निकाला है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में पायलट खेमे से चार विधायक मंत्री बनेंगे। इसमें रमेश मीणा और हेमाराम चौधरी को कैबिनेट मंत्री और वहीं बृजेन्द्र ओला और मुरारी लाल मीणा को राज्यमंत्री बनाया जाएगा। ये चारों विधायक सचिन पायलट के सबसे करीबी माने जाते है।
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4