ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक वानखेड़े पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं और उन्हें लेकर हर रोज नई-नई कहानियां भी सामने रख रहे हैं. यही वजह है कि अब समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है.
मलिक पर 1.25 करोड़ का मानहानि मुकदमा
दरअसल समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि केस दर्ज करवाया है. अब इस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट सोमवार यानि 8 नवंबर को सुनवाई करेगा. नवाब मलिक ने यहां तक कि समीर वानखेड़े पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने का भी आरोप लगाया है. वानखेड़े के पिता ने मलिक पर 1.25 करोड़ रुपए का मानहानि केस दायर किया है.
ये भी पढ़ें: आर्यन केस से हुई वानखेड़े की छुट्टी तो अब नवाब मलिक बोले- उगाही के लिए किया था किडनैप
मलिक ने वानखेड़े परिवार को बताया धोखेबाज
एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के मंत्री वानखेड़े परिवार को धोखेबाज बता रहे हैं और उन्हें हिंदू धर्म का ना बताते हुए उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. वानखेड़े के वकील ने कहा कि ज्ञानदेव चाहते हैं कि मलिक, उनकी पार्टी के सदस्यों समेत उनके निर्देशों पर काम कर रहे लोगों पर वानखेड़े और उनके परिवार के बारे में मीडिया में बोलने और लेख लिखने पर निषेधाज्ञा लागू की जाए.
इसके अलावा उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर लिखे हुए आर्टिकल्स, ट्वीट और इंटरव्यू को भी हटाने की मांग की है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4