महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर एक बार फिर आरोपों की झड़ी लगाई है. साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के बयान पर भी पलटवार किया है.
देवेन्द्र फडणवीस के बयान पर किया पलटवार
देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी को लेकर लगाए गए आरोपों पर मलिक ने कहा कि बीते करीब बीते करीब 26 दिन में दो महिलाओं के अलावा किसी की मां, बहन, बहू या बेटी का नाम नहीं लिया. दोनों महिलाओं का नाम इसलिए आया क्योंकि चीजें उनसे जुड़ी हैं.
Addressing the press conference. https://t.co/0Duem1WETX
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 2, 2021
दामाद के घर से नहीं बरामद हुई आपत्तिजनक चीज
नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि मेरे दामाद घर से कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई. वहीं देवेन्द्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन वाले बयान पर मलिक ने कहा कि किसी नेता का अगर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन (Underworld Connection) है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, इतनी उम्र में अब तक कोई मेरे ऊपर ऐसी ऊंगली नहीं उठा सका.
15-15 करोड़ की होती थी पार्टी
उन्होनें कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि इस तरह की पार्टी में एक-एक टेबल की कीमत 15 लाख रुपये होती थी, रात-रात भर जश्न चलता था. 15-15 करोड़ रुपये की पार्टी का आयोजक कौन था, क्या आपको जानकारी नहीं थी. आज मैं सवाल खड़ा कर रहा हूं कि क्या आपको जानकारी नहीं थी कि ऐसी पार्टी चल रही है, ये कहना कि वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर दबाव मैं इसलिए बना रहा हूं कि मेरे दामाद पर केस हल्का हो जाए. मैंने साढ़े 8 महीने तक इस मामले में कुछ नहीं कहा.
इन्होंने प्राइवेट आर्मी बनाई है- मलिक
मलिक ने आगे कहा कि इन्होंने प्राइवेट आर्मी (Private Army) बना रखी है. जिसमें किरण गोसावी और मनीष भानुशाली जैसे लोग हैं. एनसीबी के डायरेक्टर के पीछे किरण गोसावी कैसे खड़ा था. किस तरह से डीजी एनसीबी कह रहे थे कि देश के इतिहास में पहली बार बीच समुद्र में ये कार्रवाई हुई है. हमने तीन लोगों को क्यों छोड़ा ये सवाल खड़ा किया. लेकिन हर बार सत्यमेव जयते कहकर भागने लगे.
करोड़ो रुपये की वसूली का आरोप
ये फर्जीवाड़े का खेल कोई छोटा-मोटा नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दर्ज हुए ड्रग्स केस (Drugs Case) का जिक्र करते हुए मलिक ने कहा कि आज तक न वो केस बंद हो रहा है, ऐसा क्या है कि 14 महीने तक कोई केस बंद नहीं होता, इसके तहत करोड़ रुपये की वसूली हुई है. समीर वानखेड़े 70 हजार करोड़ रुपये की शर्ट और लाखों के जूते पहनते हैं, ये लोग वसूली में लगे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4