Sara Ali Khan’s Udaipur Trip: बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान एक ट्रैवलिंग पर्सन है। सारा अली खान को घूमना फिरना बहुत पसंद है। ये बात खुद सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। कोरोना गाइडलाइन्स में छूट मिलने के बाद सारा मालदीव, कश्मीर, लेह जैसी सुंदर जगह पर घूमने गई थी। अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर राजस्थान की झीलों की नगरी कहे जाने वाला उदयपुर की फोटोज शेयर की (Sara Ali Khan’s Udaipur Trip) है। सारा की ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
🤍🤍🤍 pic.twitter.com/jUPqhzAnWV
— Sara Ali Khan (@mysarakhan) October 9, 2021
उदयपुर की ट्रिप पर है अभिनेत्री सारा अली खान:
उदयपुर के शानदार नजारों में सारा ने नेचुरल और इंडियन लुक के साथ पिक्चर्स पोस्ट की है। पहली पोस्ट में सारा ऑल व्हाइट एथनिक वेयर प्लाजो ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही है। सारा ने अपने इस लुक को सिंपल रखा है। दूसरी पोस्ट में सारा नीले और गुलाबी सलवार सूट में सनसेट का आनंद लेती नजर आ रही है। इस फोटो में भी सारा ने बिल्कुल हल्का मेकअप अप्लाई किया है। और उनके बाल हवा में लहरा रहे है। इंस्टाग्राम पर उनकी इन पिक्चर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। सारा अली खान की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
Bohra Ganesh Temple 🥰 pic.twitter.com/DnaWAGOBBy
— Sara Ali Khan (@mysarakhan) October 7, 2021
सारा ने शेयर की बेहद खूबसूरत फोटोज:
सारा ने उदयपुर की ट्रिप की कुछ स्टोरीज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसमे एक स्टोरी में वह रोटियां बनाती हुई नज़र आ रही है । एक दूसरी स्टोरी में वो माता जी के मंदिर में दर्शन कर रहीं है। और इस स्टोरी से उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी। सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करे तो सारा जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नज़र आने वाली है।
यहाँ पढ़ें: अपनी दिलकश अदा और खूबसूरती के लिए मशहूर रही अभिनेत्री रेखा
पर्यटकों की पहली पसंद है राजस्थान:
दुनिया में राजस्थान को अलग पहचान मिली हुई है। राजस्थान का इतिहास, किले, महल और यहां की संस्कृति दुनियाभर में मशहूर है। राजस्थान में घूमने के लिए पर्यटक देश-विदेश के हर कोने-कोने से आते है। गुलाबी शहर जयपुर, झीलों की नगरी उदयपुर, स्वर्ण नगरी जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर काफी प्राचीन शहर है। यहां के हेरिटेज होटल और गढ़ अपने आप में एक अलग पहचान रखते है। देश का सबसे महंगा होटल भी जयपुर के रामबाग पैलेस को माना जाता है।
यहाँ पढ़ें: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में टक्कर देने वाले एकमात्र अभिनेता थे विनोद खन्ना
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4