भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. सारा के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं. इसके अलावा सारा अपनी खूबसूरती के कारण भी खूब चर्चा में रहती हैं. अब सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रैपर एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट में पहुंची कनिका
इस वीडियो में सारा बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटी अलाविया जाफरी के साथ नजर आ रही हैं. दोनों को साथ में एन्जॉय करते हुए साफ देखा जा सकता है. दोनों सहेलियां रैपर एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट में पहुंची थी और दोनों पूरी तरह से इस शो की मस्ती में डूबी हुई नजर आईं.
इस वीडियो की वजह से सारा एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सारा और अलाविया जाफरी बेस्ट फ्रेंड्स हैं. एपी ढिल्लन का कॉन्सर्ट मुंबई के ग्रैंड हयात में रखा गया था. आपको बता दें कि एपी ढिल्लन कनाडियन पंजाबी सिंगर है. इसी कॉन्सर्ट से सारा तेंदुलकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने शेयर की डेट नाइट की फोटोज, साथ में था ये शख्स
इस दौरान सारा और अलाविया ब्राउन मुंडे पर झूमती नजर आईं. इसके अलावा सारा को हाल ही में आशा भोसले की बेटी जनाई भोसले के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. आपको बता दें कि सारा अक्सर लंदन में रहती हैं. इस दौरान उन्हें कनिका कपूर के साथ स्पॉट किया जाता है.
हाल ही में सारा ने कनिका कपूर के साथ डेट नाइट की फोटो शेयर की थी. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया था. सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा स्पेशल डेट नाइट. सारा ने बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो में सिंगर कनिका कपूर सारा का थामे हुए नजर आईं. वहीं कनिका कपूर ने भी अपने अकाउंट यही फोटो शेयर की थी.
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt