अभिनेता आदर्श गौरव इस वर्ष नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ (The White Tiger) में शानदार अभिनय करते नजर आए। जिनके काम और अभिनय को काफी सराहना मिली, दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। अब आदर्श जल्द ही हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मेर्ली स्ट्रिप (Meryl Streep) और अन्य अभिनताओं डेविड श्विमर (David Schwimmer), किट हैरिंगटन (Kit Harington), और Gemma Chan के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
Ladies and gentlemen, presenting you our very own BAFTA nominated #AdarshGourav ❤️ https://t.co/dGAUJKi9cN
— Anuj Radia (@AnujRadia) October 19, 2021
स्कॉट जेड बर्न्स (Scott Z. Burns) अमेरिकन राइटर की नई वेब सीरीज एक्सट्रपलेशन्स (Extrapolations) में अभिनय करते नजर आएंगे। स्कॉट जेड अमेरिका के महान राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। यह वेबसीरीज जलवायु परिवर्तन घटना पर आधारित एक ड्रामा वेब सीरीज है।
आदर्श गौरव ने कहा, “मेरे लिए बहोत ही खुशी की बात है मैं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं लेकिन मेरे करियर के शुरुआती मोड़ पर इतनी अविश्वसनीय टीम के साथ काम करना मेरे लिए अच्छी चुनौती है। मैं वेब सीरीज का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और आभारी हूं कि मुझे में इंडस्ट्री में बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।”
(Adarsh Gourav) गौरव का मानना है उन्होंने कई कलाकारों को सिर्फ स्क्रीन पर देखा है अब उनके साथ स्क्रीन शेयर करना गर्व की बात है। Extrapolations सीरीज के बारे में बात करते हुए बताया कि यह कहानी वर्तमान समय में हो रही आपदाओं पर आधारित है युवा पीढ़ी को इन समस्याओं से रूबरू होना जरूरी है।
यहां पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की गज़ब हेयरस्टाइल, आधा सिर मुंडवाकर शेयर किया वीडियो
जोया अख्तर की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आएंगे
अभिनेता आदर्श जोया अख्तर की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में सिद्धांत चतुवेर्दी और अनन्या पांडे के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। यह फिल्म वर्ष में 2023 रिलीज होगी।
Kho Gaye Hum Kahan एक डिजिटल कहानी पर आधारित है,
जोया अख्तर की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ एक डिजिटल कहानी है। आदर्श का कहना है कि वे अपने खाली समय में मेडिटेशन, सिंगिंग और अभिनय कौशल को बढ़ाने में उपयोग करते हैं। जिससे फिल्म में किरदार निभाने के लिए काफी हेल्प मिलती है।
#KhoGayeHumKahan https://t.co/tGDTilljOq
— Excel Entertainment (@excelmovies) September 16, 2021
अभिनेता ने एक इंटरव्यू में बताया “एक सच्चे अभिनेता को मेडिटेशन करना चाहिए जिससे ध्यान और डेली रूटीन के कार्यों में दिमाग केंद्रित रहता है। मेडिटेशन से मेरी अनेक समस्याएं हल हुई है, और मेरा अभिनय निखरकर सामने आता है”।
देखें यह वीडियो: बॉलीवुड की चटपटी खबरें आंटी और खबरी के साथ
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4