राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा (Rashtrapati Bhawan Security) में बड़ी चूक का मामला सामने आया है, जहां एक कपल ने जबरदस्ती राष्ट्रपति भवन के अंदर घुसने की कोशिश की, हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. जानकारी के मुताबिक कार सवार महिला-पुरुष को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दो दिन पहले का है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला दो दिन पहले का है. एक महिला और एक पुरुष ने जबरदस्ती राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan Security ) में घुसने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में थे. अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच में जुटी है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी.
A couple arrested after breach of security at Rashtrapati Bhawan. The incident happened two days back when the couple had attempted to barge into one of the entrances of Rashtrapati Bhawan: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 17, 2021
वीवीआईपी इलाके की सुरक्षा में सेंध
न्यूज एजेंसी ANI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले राष्ट्रपति भवन के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के उस वक्त हाथ-पांव फूल गए जब एक कपल ने अंदर घुसने की कोशिश की. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वीवीआईपी (VVIP) इलाके की सुरक्षा की सेंध में ये बड़ा मामला सामने आया है.
कपल से पूछताछ में जुटी पुलिस
हालांकि अब तक ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि आखिर उनके राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश करने की असल वजह क्या थी. क्या वह शराब के नशे में अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे या फिर उनकी कोई और मंशा थी. दिल्ली पुलिस कपल से इसे लेकर लगातार पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर
साल 2019 में आया था ड्रोन उड़ाने का मामला
बता दें कि इससे पहले साल 2019 में दो विदेशी नागरिकों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार किया था. जो राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ा रहे थे, संसद भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय के ऊपर ड्रोन(Drone) उड़ा रहे पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने घंटो पूछताछ की थी. हालांकि बाद में सभी वीडियो फुटेज डिलीट करवा दिए गए थे. उस वक्त भी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए थे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4