कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने पूरी दुनिया के देशों की चिंता बढ़ा दी है. विदेशी यात्रियों के ट्रैवल पर बैन समेत कई देशों ने सीमाओं को भी बंद कर दिया है. ऐसे में अब इस नए वेरिएंट को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने डीजीसीआई से कोविशील्ड के बूस्टर डोज (Covishield Booster Dose) को मंजूरी देने का अनुरोध किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार सीरम ने कहा है कि देश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त डोज हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट ने मांगी बूस्टर डोज की मंजूरी
अधिकारियों का कहना है कि नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के मद्देनजर बूस्टर डोज की मांग की गई है. वहीं आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऐसी पहली कंपनी है जो बूस्टर डोज की मांग कर रही है. इस नए वेरिएंट के सामने आने के बाद ना सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं. यही वजह है कि राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और केरल जैसे राज्यों ने भी केंद्र सरकार से बूस्टर डोज को अनुमति देने की मांग की है.
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान आदर पूनावाला ने कहा था कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक एक नई वैक्सीन ला सकते हैं. उन्होंने बताया था कि ये वैक्सीन नए वेरिएंट के खिलाफ बूस्टर डोज की तरह काम करेगी. गौरतलब है कि कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के बारे में सबसे पहले 24 नवंबर को पता चला था.
ये भी पढ़ें: Omicron Variant Update: 23 देशों तक पहुंचा कोरोना के नए वैरिएंट का कहर, जानें भारत में क्या है स्थिति
डब्ल्यूएचओ ने इस वेरिएंट को लेकर कहा था कि इसके स्पाइक प्रोटीन में बहुत ज्यादा म्यूटेशन है जिसके मुताबिक ये दूसरे वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल सकता है. साउथ अफ्रीका के कुछ डॉक्टर्स की मानें तो इस वेरिएंट से वो लोग भी संक्रमित पाए गए जिनका पूरा वैक्सीनेशन हो चुका है.
हालांकि राहत की बात रही कि इन मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले और ये लोग बहुत जल्दी रिकवर भी हो गए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4