सपने(Dreams) में किसी अपने का दिखना कितना अलग होता है, शायद ये अनुभव आपने कभी किया होगा. अगर सपना अच्छा हो तो सुखद और सपना डराने वाला हो बुरा अनुभव होता है. कभी-कभी किसी महिला को पुरुष(Sex In Dream) और पुरुष को महिला सपने में दिखाई देते हैं, ऐसा स्वप्न देखने के बाद जानना हर कोई चाहता है कि इसका मतलब क्या है, लेकिन लोग शर्म की वजह से पूछ नहीं पाते.
सभी सपनों का है अलग-अलग मतलब
चूंकि जिस स्वप्नशास्त्र(Swapna Shastra) में अलग-अलग सपनों का अलग-अलग मतलब है, उसमें कई ऐसी बातें भी हैं, जिनके बारे में लोग चर्चा करना सही नहीं समझते. खैर हम आपको बताते हैं कि आखिर इन बातों का मतलब क्या है, लेकिन उससे पहले इसे अलग-अलग हिस्से में बांटना होगा. जैसे सपने में संभोग अगर एक्स ब्वॉयफ्रेंड(Ex-Boyfriend) या गर्लफ्रेंड(Girlfriend) के साथ देखा है तो उसका क्या मतलब है.
Image Courtesy: Google.com
एक्स ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को देखने का मतलब
अगर किसी जानने वाले को देखा है तो उसका क्या मतलब और अगर किसी अनजान को देखा है तो उसका क्या मतलब है. सबसे पहले जानते हैं कि आजकल के दौर के हिसाब से एक्स ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ अगर आप सपने में संभोग(Sex In Dream) देखें तो उसका क्या मतलब है. दरअसल इसका सीधा सा मतलब ये है कि आपके रिश्ते पहले काफी अच्छे रहे हों, और फिलहाल नए रिश्ते में होने या फिर ब्रेकअप के बाद भी आप उसको भूल नहीं पा रहे हैं.
पति-पत्नी एक दूसरे को सपने में देखें तो क्या है मतलब
जबकि किसी परिचित के साथ ऐसा देखना इस बात को बताता है कि जल्द आपकी शादी तय होने वाली है, वहीं अगर आप शादीशुदा हैं तो आपका जीवन पहले की तुलना में अधिक सुखद होने वाला है. पति-पत्नी(Husband-Wife) में से कोई अगर सपने में एक दूसरे को ऐसा देखे तो इसका मतलब ये है कि उनका जीवन ठीक चल रहा है लेकिन दोनों एक दूसरे से जिस प्यार संबंध की उम्मीद कर रहे हैं, वह उन्हें नहीं मिल पा रहा.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: अगर आपको भी आते हैं इन 7 चीजों के सपने तो भविष्य में अमीर बनने के हैं संकेत
किसी अपरिचित को सपने में देखने का मतलब
हालांकि इन बातों के अलावा किसी अपरिचित के साथ ऐसा देखना (Sex In Dream) सबसे बुरा अनुभव हो सकता है. ये इस बात का संकेत देता है कि आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा जिसे आप भूत-प्रेत कह सकते हैं, उसका वास होने लगा है. इसकी वजह से आपको ऐसे स्वप्न आ रहे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4