बॉलीवूड जगत के महान संगीतकार, कम्पोजर गायक कलाकार शंकर महादेवन ने कई सुपरहिट गाने दिए है। एक इंटरव्यू में महादेवन ने कहा कि म्यूजिशियन हमेंशा कठिनयों का सामना एकजुट होकर करते है। गायक कलाकार शंकर महादेवन का मानना है कि संगीत ने उन्हें कोविड जैसी महामारी से लड़ने में मदद की है। संगीत में एक ऐसी ताकत है जो जीने की हिम्मत देती है।उन्होंने कहा हमारी संस्कृति में संगीत को हमेशा एक्स्प्रेशन का एक महत्वपूर्ण सपोर्ट बताया गया है। महामारी के दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री को बहोत बड़ा नुकसान पहुंचा है। पिछले कई महीनों से संगीतकार परेशानियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन सभी एक साथ खड़े है एक दूसरे का सहारा बन रहे है।
Countdown begins! 😍 Bas 4 din baad, suron se sajegi raat, kyunki aa raha hai Music ka sabse bada tyohaar. Tayyar hain na aap? Dekhiye #SaReGaMaPa, 16th Oct se, Sat-Sun, 9 PM, #ZeeTV#MusicKaTyohaar #SRGMP2021 #Promo@Shankar_Live#HimeshReshammiya@VishalDadlani@ZeeStudios_ pic.twitter.com/Gb6x9LxptV
— ZeeTV (@ZeeTV) October 12, 2021
सभी म्यूजिशियन ऐसी परिस्थित में एक साथ खड़े हैं और fund rising में मदद करते है। शंकर महादेवन ने कहा, “मैंने अपनी एकेडमी के से जुड़े कई distressed musicians की फाइनेंशियल मदद करने की कोशिश की और काम खो चुके लोगों के लिए कई प्लान भी बनाए। अभी भी ऐसे कई इंस्ट्रूमेंटल प्लेयर्स, सिंगर्स और म्यूजिशियन हैं जिनके पास बस कोई काम नहीं था। यहां तक कि लोगों के पास एक दिन का राशन भी नहीं था”।
Get ready for some spectacular performances that set the stage alight!#SaReGaMaPa, Coming Soon, only on #ZEE5.
▶️ https://t.co/bse4OR1T2r#StoriesFromOurWorld | #WelcomeToSouthAsia | #SaReGaMaPaOnZEE5 | @Shankar_Live | @VishalDadlani| #HimeshReshammiya pic.twitter.com/nc1dy5O5R9
— ZEE5 – Middle East & North Africa (@ZEE5Mena) October 9, 2021
यहां पढ़ें: Kishore Kumar death anniversary: ‘याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना’
फिलहाल म्यूजिक इंडस्ट्री (music industry) फिर से पुनर्जीवित हो रही है। कई चीजें डिजिटल हो रही है इलसिए लोगों की आशाएं जुड़ी हुई है। वर्तमान में शंकर जी की एकेडमी में हजरों छात्र (Indian classical music) म्यूजिक सीख रहे है।
गौरतलब है महादेवन और उनके म्यूजिक पार्टनर्स नए प्रोजेक्ट्स के साथ तैयार हैं। जिसमें “बंटी और बुबली -2, पृथ्वीराज के साथ कई कोलेबरेशन है। इसके अलावा वे जल्द ही सारेगामापा रियलिटी शो के जज के रूप में भी नजर आएंगे।
देखें यह वीडियो: बॉलीवूड की चटपटी खबरें आंटी और खबरी के साथ
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4