प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद आज शरद पवार ने बुलाई सर्व-विपक्ष की बैठक| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के घर हो रही राष्ट्र मंच की बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
Image Sources: Google
राष्ट्र मंच के संस्थापक भी शरद पवार के घर पहुंचे
NCP से मजीद मेमन और वंदना चौहान पहुंचे हैं। वहीं सीपीआई से राज्यसभा सांसद विनय विश्वम, आम आदमी पार्टी से सुशील गुप्ता, सपा से घनश्याम तिवारी, RLD से जयंत चौधरी, CPM से नीलोत्पल वसु और वरिष्ठ वकील के.टी.एस तुलसी, पत्रकार करण थापर और आशुतोष भी पहुंचे हैं। TMC के उपाध्यक्ष और राष्ट्र मंच के संस्थापक यशवंत सिन्हा भी शरद पवार के घर पहुंच चुके हैं।
Image Source: Google
बैठक की अध्यक्षता शरद पवार और यशवंत सिन्हा ने किया
बैठक की अध्यक्षता शरद पवार और यशवंत सिन्हा करेंगे। इस बीच भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि यह एक विफल हो चुकी सबसे ज्यादा नफरत वाली सरकार के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक वाम ताकतों का एक मंच है। देश को बदलाव की जरूरत है। लोग बदलाव के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: गुपकार की बैठक में महबूबा का बड़ा बयान
इस बैठक का तीसरे मोर्चे से कोई लेना देना नहीं
इस बैठक से कुछ घंटे पहले ही ये खबर आई थी कि पवार के घर पर होने वाली बैठक का तीसरे मोर्चे से कोई लेना-देना नहीं है। बीते दिन राष्ट्र मंच की बैठक पवार के घर होने के ऐलान के बाद से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए थर्ड फ्रंट तैयार करने के कयास लगाए जाने लगे थे।
Image Source: Google
राहुल गांधी: मैं मुद्दों से आपको भटकाना नहीं चाहता हूँ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि पवार साहब इस मीटिंग को होस्ट कर रहे हैं। इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि वे अलगे लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए तीसरे मोर्चे की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस मीटिंग के बारे मे सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी बैठकें हो रही हैं, सही समय आने पर उन मुद्दों पर भी बात करेंगे। कोरोना मिसमैनेजमेंट पर वाइट पेपर जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मुद्दों से ना खुद भटकना चाहता हूं और ना ही आपको भटकाना चाहता हूं।
Image Sources: Google
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला हुए शामिल
बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए यशवंत सिन्हा, आप सांसद संजय सिंह और भाकपा के डी. राजा शामिल हुए। वहीं बैठक में संजय झा, पवन वर्मा और सुधींद्र कुलकर्णी भी मौजूद रहें|
इस खबर को भी पढ़ें: Jet Airways की वापसी, 50 से 70 कर्मचारियों की होगी भर्ती!
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4