Shardul Thakur in T20 WC Team: अगले सप्ताह से T20 विश्वकप की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर बुधवार को टीम इंडिया ने एक बड़ा बदलाव किया है। भारत की 15 सदस्य टीम में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur in T20 WC Team) को जगह मिल गई है। वहीं उनकी जगह अक्षर पटेल को रिज़र्व खिलाडी बनाया गया है। बता दें कि टीम इंडिया को 15 अक्टूबर से पहले ही वर्ल्डकप के लिए अपनी फाइनल टीम की जानकारी ICC को देनी थी।
🚨 NEWS 🚨: Shardul Thakur replaces Axar Patel in #TeamIndia's World Cup squad. #T20WorldCup
More Details 🔽
— BCCI (@BCCI) October 13, 2021
आखिर क्यों हुआ इतना बड़ा बदलाव:
बता दें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को लेकर संशय बना हुआ है। अगर वो चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाएंगे तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर सही विकल्प माना जा रहा है। शार्दुल ठाकुर को 15 खिलाड़ियों में जगह मिली है, जो तेज़ गेंदबाजी के साथ-साथ तेज़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चुके है।
17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा T20 विश्व कप 2021:
ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 की मेजबानी BCCI द्वारा ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक की जाएगी। भारत-पाकिस्तान मुकाबला किसी भी ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबलों में होता है। अब तक हुए 6 टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार (2009 और 2010) ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हुआ।
अब इस प्रकार होगी टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
यहाँ पढ़ें: भज्जी की फिरकी के आगे बड़े-बड़े खिलाड़ी टेक देते थे घुटने
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt