Shatrughan Sinha: बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आने के बाद से बी टाउन में सन्नाटा पसरा हुआ था. ऐसे में अब आर्यन खान जेल से बाहर आ चुके हैं लेकिन उनके जेल से बाहर आते ही आर्यन खान पर एनसीबी की ओर से की गई कार्रवाई पर बॉलीवुड सितारों के अलग- अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं कोई शाहरुख खान के पक्ष में अपना बयान दे रहा है तो किसी की प्रतिक्रिया खान परिवार के खिलाफ जा रही है.
लेकिन आर्यन खान के जेल से बाहर आने के बाद पहली बार शत्रुघ्न सिंहा (Shatrughan Sinha) का बयान सामने आया है. एनसीबी द्वारा आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शत्रुघ्न सिंहा का पहला रिएक्शन सामने आया है. सिंहा ने शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी पर कहा की वो बहुत खुश हैं कि उनके तीनों बच्चे लव खुश और सोनाक्षी ड्रग्स का सेवन नहीं करते हैं.
इसे भी पढ़े: आर्यन की रिहाई के बाद सुहाना की हैलोवीन पार्टी, दोस्त प्रियंका ने शेयर की फोटोज
बच्चों की परवरिश को लेकर शत्रुघ्न सिंहा ने कहा कि सिलिब्रटीज होने के नाते बच्चों की परिवश पर ध्यान देना बहुत जरुरी हो जाता है. ये किसी चैलेंज से कम नहीं है.मेरा शुरु से ही मानना है कि मैं ड्रग्स को शुरु से ही ना करता आया हूं.
बच्चों की परवरिश पर शत्रुघ्न सिंहा का बयान
एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिंहा ने कहा कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं कि लव कुश और सोनाक्षी मेरे बच्चे हैं. मैं इन बच्चों के बारे में बहुत फ्रक से कह सकता हूं. आगे शत्रुघ्न ने कहा कि मेरे बच्चों की परवरिश ऐसी हुई है कि इन्हें किसी चीज की कभी कोई आदत नहीं पड़ सकती है.
शत्रुघ्न सभी को सलाह देते हुए कहा कि सभी माता-पिता को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे अकेले नहीं हैं, गलत संगत में पड़ रहे हैं या गलतियां नहीं कर रहे हैं. उन्हें अपने बच्चों के साथ कम से कम एक टाइम साथ में डिनर करना चाहिए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4