बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut )अपने बयानों के कारण लाइमलाइट में बनीं रहती हैं. उनके बयान ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से जुड़े होते हैं. और बात अगर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar )की हो तो कंगना के तेवर और भी सख्त हो जाते हैं. अक्सर कंगना करण जौहर पर नेपोटिज्म के आरोप लगाती रहीं हैं. ये आरोप लगाती आई हैं कि करण ऑटसाइडर्स के काम की सरहाना नहीं करते हैं. लेकिन इस बीच ऐसा क्या हुआ कि कंगाना अब करण जौहर के काम की सरहाना करने लगी है.
‘शेरशाह’ की फैन हुई कंगना
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत (Kangna Ranaut ) एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार कंगना ने ऐसा पोस्ट किया है जिसकी उम्मीद भी नहीं लगाई जा सकती. दरअसल, कंगना रनौत (Kangna Ranaut ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए करण जौहर (Karan Johar ) की फिल्म ‘शेरशाह’ की जमकर तारीफ की है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की. एक तो फिल्म के बारे में और दूसरी विक्रम बत्रा के बारे में. कंगना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि “राष्ट्रीय नायक विक्रम बत्रा पालमपुर के एक हिमाचली लड़के थे, जो बहुत खास सैनिक थे. उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी निधन की खबर आई तो हिमाचल में ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. इसकी यादें हमारे दिलों में आज भी ताजा हैं. एक बच्चे के रूप में मुझे इस खबर ने कई दिनों तक परेशान किया था.”वहीं दूसरी तस्वीर ने कंगना ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ करते हुए कहा कि वाकई आपने किया बहतरीन श्रद्धांजलि दी है. पूरी टीम को खूब बधाई.
ये भी पढ़े: पाकिस्तान में बैन हुई शेरशाह! जाने पूरी सच्चाई
कंगना ने लगाए हैं करण पर गंभीर आरोप
हालाकि कंगना रनौत (Kangna Ranaut ) करण जौहर को नेपोटिज्म का ठेकेदार बोलती आई हैं. वो करण पर आरोप लगाती रहती हैं कि करण जौहर बॉलीवुड घरानों से आने वाले बच्चों को तव्वजों देते हैं. सबसे पहले कंगना ने करण पर ‘कॉफी विद’ करण के एक एपिसोड में नेपोटिज्म के गंभीर आरोप लगाए थे.
वहीं करण जौहर (Karan Johar ) की बात करें तो इन दिनों कलर्स के धमाकेदार शो बिग बॉस को होस्ट कर रहें हैं. इससे पहले करण जौहर ‘कॉफी विद’ करण को होस्ट कर चुके हैं. लेकिन अब जिस तरीके से कंगना ने करण जौहर के काम की सरहाना की है उसपर देखना होगा की करण जौहर की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4