बिग बॉस 13 के विनर और बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर सामने आ रही है. मुबंई के कूपर के अस्पताल ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की पुष्टि कर दी है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हुई है. हालांकि सिद्धार्थ के परिवार की ओर से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन जिस हॉस्पिटल में सिद्धार्थ एडमिट थे उस मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन को लेकर ट्वीट कर दिया है।
हालाकि बॉलीवुड के तमाम लोगों के रिएक्शन सामने आ रहें हैं. सबसे पहले सना खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘ये वाकई शौकिंग खबर है जिसपर यकीन कर पाना ही मुश्किल हो रहा है’. वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन पर ANI ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी सांझा कर दी है.
TV actor Siddharth Shukla passes away, say Mumbai Police pic.twitter.com/z1o3aESFP9
— ANI (@ANI) September 2, 2021
इसे भी पढ़े: Sidharth Shukla का ये था आखिरी ट्वीट, देश को दी थी बधाई
इसके साथ ही डीडी न्यूज ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की पुष्टि की है।
Actor and Big Boss winner #SiddharthShukla passes away at 40 after a heart attack pic.twitter.com/eb2IvON91B
— DD News (@DDNewslive) September 2, 2021
वहीं सिंगर अरमान मलिक ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकता जो अभी – अभी मुझे मिली है, क्या ये सच है’ ? आपको बता दें कि अरमान मलिक की एलबम में सिद्धार्थ शुक्ला काम कर चुकें हैं।
I cannot process this news that I just came across. Is this true? Please no. No… #SiddharthShukla
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) September 2, 2021
साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर देवोलिना भट्टाचार्जी ने भी ट्वीट किया है. बिग बॉस 13 में देबोलिना सिद्धार्थ के साथ शो में नजर आई थी।
I am just Numb..Why Sid?Too soon…May your soul rest in peace my friend. 🙏🏻🙏🏻 #SiddharthShukla
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) September 2, 2021
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4