कोई भी लड़की(Girl) क्या पहन सकती है और कैसे रहेगी ये शुरू से ही समाज तय करता आया है, जो बिल्कुल गलत है. हमारा समाज और पड़ोसी कपड़े से कैरेक्टर(Character) जज करने की बातों से आगे अब तक नहीं निकल पाए. हिंदुस्तान में रहने वाले हर एक आदमी को ऐसा लगता है लेकिन अगर आप हिंदुस्तान से बाहर जाएंगे तो वहां भी यही हालत है. जापान(Japan) जैसी डेवलप कंट्री में भी यही हाल है.
एक चोटी बांधकर स्कूल नहीं जा सकती लड़की
जापान के स्कूलों में शुरू ही ये भेदभाव शुरू हो जाता है, वहां लड़कियां(Girls) एक चोटी(Ponytail) बांधकर जा ही नहीं सकती. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां के हर स्कूल में ये नियम लागू है. एक चोटी बांधकर स्कूल जाना वहां के स्कूल नियम के खिलाफ है, अगर कोई लड़की ऐसा करती है तो उसे दंडित किया जा सकता है. मतलब वहां लड़कियों को इस बात की सजा मिलती है जो वास्तव में गलत काम है ही नहीं.
Image Courtesy: Google.com
लड़कों के उत्तेजित होने का है डर
यकीन नहीं हो रहा तो आप वहां के स्कूल के नियम(School Rule) को देख सकते हैं. वहां के स्कूल मैनेजमेंट का मानना है कि लड़कियां अगर एक चोटी बांधकर आएंगी तो उससे उनकी गर्दन दिखती है. अब गर्दन दिखने की वजह से लड़के उत्तेजित हो सकते हैं. हालांकि इस बात का जवाब नहीं मिलता कि ऐसी कौन सी ड्रेस(Dress) है जिसे पहनने पर लड़कियों की गर्दन(Neck) नहीं दिखती है.
ये भी पढ़ें: इस खूबसूरत लड़की के हैं अजीब कारनामे, होठों और गालों पर सुअर करता है Kiss
कौन सी ड्रेस में नहीं दिखती गर्दन
अगर गर्दन न दिखे ऐसा सोचकर कोई लड़की ड्रेस(Girl Dress) पहने तो उसे शायद बुर्का(Burqa) पहनना पड़े, जिस पर हिंदुस्तान में हाल ही में विवाद हुआ है कि कोई लड़की बुर्का पहनकर स्कूल में नहीं घुस सकती. अब सवाल ये उठता है कि आखिर एक लड़की करे तो करे क्या. क्योंकि बुर्का पहनने से तो पूरा सिर भी ढंक जाता है, स्कूल में ऐसा भेदभाव हो नहीं सकता, इसलिए ड्रेस कोड(Dress Code) लागू है. अब ड्रेस कोड के नाम पर जापान(Japan School) के स्कूल में जो चल रहा है, उसे लेकर वाकई कई लोगों की राय अलग है. हालांकि तब भी अब तक इसका इतना विरोध नहीं हो सका है कि इस नियम को बदला जा सके.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4