सोनी टीवी पर टेलिकास्ट होने वाले द कपिल शर्मा शो में कई सेलेब्स आते हैं और इस शो में कपिल के साथ मिलकर कॉमेडी का तड़का लगाते हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो कितना पॉपुलर है ये बताने की जरुरत नहीं है. इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर तक कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने पहुंचती हैं. वहीं हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कपिल शर्मा के शो पर पहुंची लेकिन वहां से बिना शूट किए ही वापस लौट गईं.
अपनी किताब के प्रमोशन के लिए पहुंची थी स्मृति
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कपिल शर्मा के शो पर अपनी किताब लाल सलाम के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. लेकिन सेट के गार्ड ने उन्हें नहीं पहचाना और गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया. यही वजह है कि स्मृति वहां से बिना शूट किए ही वापस लौट गईं. हालांकि इस बात की भनक जब कपिल शर्मा की टीम को लगी तो सभी सेट पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Jersey Trailer: क्रिकेटर के किरदार में शाहिद कपूर, पिता पंकज कपूर सिखाएंगे क्रिकेट
गार्ड को नहीं थी जानकारी
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब केंद्रीय मंत्री की गाड़ी कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची तो सिक्योरिटी गार्ड को इस बारे में नहीं पता था तो उसने अंदर जाने देने से मना कर दिया. स्मृति ईरानी के ड्राइवर ने कहा भी कि वो शो के गेस्ट हैं और उन्हें बुलाया गया है. इसके बावजूद भी गार्ड नहीं माना और उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया.
शो की प्रोडक्शन टीम से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हुई तो वो वहां से चली गईं. इसके बाद जब सिक्योरिटी गार्ड को पता चला कि जिसकी गाड़ी को उसने एंट्री नहीं दी वो स्मृति ईरानी थीं तो वो सेट से चला गया और इसके बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा हैं. शो की टीम की लाख कोशिशों के बावजूद भी स्मृति ईरानी अबतक नहीं मानी हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4