सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार आईटी की टीम का सर्वे जारी है और इसी बीच उनपर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर छापेमारी के बाद सीबीडीटी ने कहा कि अभिनेता सोनू सूद और उनके साथियों के घर की तलाशी के बाद चोरी से जुड़े भयावह सबूत मिले है. सीबीडीटी ने यह भी कहा है कि अभिनेता सोनू सूद ने गलत संस्था और अवैध कर्ज के रूप में काफी पैसा जमा किया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आगे कहा कि अभिनेता सूद के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का मामला उनके संज्ञान में आया है. घर और अन्य जगहों पर तलाशी में कर चोरी के सबूत मिले हैं. आयकर विभाग ने लखनऊ में एक औद्योगिक इकाई पर छापा मारा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत 28 जगहों पर छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें: …जब बिग बी बोले हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर लगे आरोपों के मुताबिक सोनू सूद ने कोरो महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक चैरिटी फाउंडेशन की स्थापना की. पिछले साल जुलाई में कोरोना की पहली लहर के दौरान 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान किया गया था. इस साल अप्रैल तक इस कोष से राहत कार्यों पर 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए गए. शेष 17 करोड़ रुपये एक गैर-लाभकारी बैंक में गिर गए हैं.
AAP-शिवसेना ने साधा निशाना
सोनू सूद पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने आयकर विभाग की निंदा की है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि लाखों लोगों के मसीहा सोनू सूद जैसे अच्छे इंसान को राजनीतिक रूप से परेशान किया जा रहा है. वहीं शिवसेना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोनू सूद को पसंद करती है फिर भी सोनू पर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं.
सोनू सूद पर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छापेमारी के बाद ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि सच्चाई की राह में लाखों मुश्किलें आती हैं. सोनू सूद भारत के लाखों परिवारों के लिए वरदान हैं. जो मुसीबत के समय लोगों के साथ थे.
Image Courtesy: CM Arvind Kejriwal Tweet
ये वीडियो भी देखें:
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4