बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना के समय में लोगों की मदद करने को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. लोगों से भी उन्हें खूब प्यार और सम्मान मिला. एक्टर के इस नेक काम के बाद से ही उनके राजनीति में एंट्री करने और चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन अब जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो इस समय पर सोनू सूद के चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी सोनू सूद की बहन
दरअसल एक्टर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है लेकिन उन्होंने आज यानि रविवार को बताया कि उनकी बहन मालविका पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. हालांकि अभी मालविका किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सोनू सूद को लेकर खबरें तो ये भी थी कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
आपको बता दें कि सोनू सूद को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश का मेंटर पहल का ब्रांड एबेंसडर बनाया था. सोनू सूद ने अपने घर पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी कि मालविका पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. एक्टर ने कहा कि राजनीतिक दल में शामिल होना जीवन का बहुत बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा इसका सबसे ज्यादा लेनादेना विचारधारा से, यदाकदा बैठकों से नहीं.
ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुश्किलें, बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
इसके अलावा जब उनसे पार्टी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हम इसके बारे में सही समय पर जानकारी देंगे. आपको बता दें कि एक्टर की बहन ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. वहीं अब वो अरविंद केजरीवाल और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल के साथ भी बैठक करने के लिए तैयार हैं.
मालविका के साथ ही सोनू सूद खुद भी चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात कर चुके हैं. वहीं जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी तो इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि केजरीवाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राजनीति पर चर्चा नहीं हुई.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4