Sourav Ganguly Corona Positive: देशभर में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी सोमवार को कोरोना (Sourav Ganguly Corona Positive) की चपेट में आ गए है। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली का सोमवार देर रात कोरोना का टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
परिवारवालों को कुछ महीने पहले हुआ था कोरोना:
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बाद कई बड़े स्टार इसकी चपेट में आ चुके है। हाल में में करीना कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। लेकिन अब BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली को इसके चलते हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा है। कुछ समय पहले ही गांगुली के परिवारवालों को कोरोना होने कि जानकारी भी सामने आ रही है। गांगुली पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
एंजियोप्लास्टी भी करवा चुके है गांगुली:
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए यह साल मुसीबत भरा रहा है। साल की शुरुआत में उनको सीने में दर्द के बाद हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। उस समय गांगुली अपने घर में जिम कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में तेज़ दर्द उठा था। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने एंजियोप्लास्टी करवाई थी।
देश पर बढ़ रहा है ओमीक्रॉन का खतरा:
बता दें देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना फिर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ चुका है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 358 नए केस सामने आए हैं। वहीं अबतक ओमीक्रॉन वेरिएंट के 653 मामले सामने आ चुके हैं। कई राज्यों ने इसको देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगा दिया है।
इसे भी पढ़े: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बजा ‘आप’ का डंका, भाजपा-कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4