Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: भारत सरकार नवंबर महीने के अंत में सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की Series VIII सब्सक्रिप्शन के लिए 29 नवंबर को खुलेगी और 03 दिसंबर, 2021 को बंद हो जाएगी। RBI ने बताया कि गोल्ड बॉन्ड का मूल्य प्रति ग्राम 4,791 रुपये निर्धारित किया गया है।
Sovereign Gold Bond 2021-22 – Series VIII
Issue Period – 29th November to 03rd December 2021
Price of Gold – 4791 Per Gram ( 4741/- per gram for applying online)
To Apply : DM your details. #SGB #Gold #Bonds
— K. RAJESH (@rajeshkmoorthy) November 27, 2021
यहां पढ़ें: महंगाई के जमाने में अब बिस्कुट भी होने जा रहे है महंगे, Parle कंपनी ने बढ़ाए अपने प्रोडक्ट्स के दाम
डिजिटल माध्यम से गोल्ड की खरीदी प्रति ग्राम छूट (Sovereign Gold Bond Scheme)
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ विचार – विमर्श करके जो निवेशक ऑनलाइन पे और डिजिटल के माध्यम से गोल्ड की खरीदी करते हैं उन्हें 50 रु. प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य रु. 4,741 (रुपये चार हजार सात सौ इकतालीस मात्र) प्रति ग्राम सोना होगा।
Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 (Series VIII) Issue Price #TaxLaws #News https://t.co/Vw07oMpxDT
— Tax Management India (@taxtmi) November 27, 2021
RBI भारत सरकार की ओर से जारी करेगा बॉन्ड
जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की Series VII (सातवीं सीरीज) का इश्यू प्राइस 4,761 रुपये प्रति ग्राम था। यह बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) RBI भारत सरकार की ओर से जारी करेगा। ये बांड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (StockHolding Corporation of India Limited/SHCIL), पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड National Stock Exchange of India Limited/NSE)और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (Bombay Stock Exchange/BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे।
देखें यह वीडियो: पहली बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4