सुहागरात(Suhagraat) की सेज को सजाना भी कोई मामूली काम नहीं होता, कई लोग पहले से ही इस तरह की डिमांड और इंतजाम रखते हैं तो वहीं कई जगहों पर घर के लोग ही फूलों, गुब्बारों और रंग-बिरंगी रोशनी से कमरा और बेड सजाते(Decoration) हैं. शादी की पहली रात को यादगार(Suhagraat Story) बनाने के लिए तरह-तरह की तरकीब अपनाई जाती है. एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जब शादी की पहली ही रात कमरे में घुसते ही ‘सुहागरात की सेज’ देखकर दुल्हन(Bride) बेहद परेशान हो गई.
‘सुहागरात की सेज’ ने कर दिया परेशान
शायद आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, क्या उसे सजावट पसंद नहीं आई या फिर उसे दूल्हा पसंद नहीं आया या कोई और वजह रही जिसकी वजह से खुशी के मौके पर उसके चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने को मिली. हर कोई इस सवाल का अपनी-अपनी तरह से अलग मतलब निकाल सकता है, लेकिन मतलब निकालने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि आखिर असल वजह है क्या.
Image Courtesy: Google.com
आखिर क्यों परेशान हुई दुल्हन
इसकी असल वजह जानने के लिए आपको सोशल मीडिया पर वायरल(Viral Video) हो रहा एक वीडियो देखना होगा, जिसमें सुहागरात की सजी हुई सेज और कमरे की चकाचौंध देखकर आप फिर से सोच बैठेंगे कि आखिर सजावट इतनी अच्छी थी तो फिर दुल्हन परेशान क्यों हुई. दुल्हनिया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट(Instagram) से शेयर किए गए वीडियो को आप देखेंगे तो पता चलेगा कि दुल्हन ने खुद ही बताया कि उसे किस बात की चिंता है.
कमरे की सजावट देख पूछा ये सवाल
दरअसल कमरे की सजावट(Room Decoration) देखकर वह आश्चर्य भरी निगाहों से पूछती है कि सोएंगे कहा, मतलब साफ है उसकी चिंता सोने को लेकर थी कि आखिर इतनी अच्छी सजावट है तो फिर सोने की जगह कहां है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर पति ने की घिनौनी हरकत, हैवान पति के करतूतों की होश उड़ा देने वाली कहानी
अब इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं, वहीं वीडियो में इसके लिए मेहनत करने वाले दूल्हे का भी अजीब रिएक्शन देखने को मिलता है, जो सोचता है कि इन्हें हमारी मेहनत की कद्र ही नहीं है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4