सुहागरात(Suhagraat) पर अक्सर कपल(Couple) एक दूसरे से प्यार की उम्मीद करते हैं, ये किसी की जिंदगी का वह पल होता है जिसे लोग यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते, लेकिन ये यादगार पल कभी-कभी दर्दनाक भी बन जाता है. उत्तर प्रदेश से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जब पति(Husband) ने सुहागरात पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, जिससे नई-नवेली दुल्हन दर्द से तड़प उठी. शादी की पहली रात की दर्दनाक दास्तां को पढ़कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
नई-नवेली दुल्हन को किया प्रताड़ित
पति के हैवानियत और नई-नवेली दुल्हन की प्रताड़ना की कहानी की शुरुआत होती है सुहागरात(Suhagraat) की सेज से. जब दुल्हन अपने कमरे में दाखिल होती है तो सबकुछ ठीक रहता है, फिर दुल्हा पहुंचता है और दोनों बातें करते हैं. उसके बाद कहानी की शुरुआत होती है. सेक्स के बाद अप्राकृतिक सेक्स(Unnatural Sex) की डिमांड ने दुल्हन को हिलाकर रख दिया, मना करने पर पहली ही रात से पति हैवान बन गया.
Image Courtesy: Google.com
अप्राकृतिक सेक्स के लिए किया मजबूर
उसने अपनी पत्नी(Wife) के साथ न सिर्फ जबरदस्ती की बल्कि उसे हर उस बात को मानने के लिए मजबूर किया जो वह चाहता था. इतना ही नहीं बल्कि उसने अपनी पत्नी का मोबाइल भी जब्त कर लिया, ताकि वह किसी से बात भी न कर सके. सुहागरात की रात जब पति-पत्नी एक दूसरे में खो जाते हों, एक साथ जीवन में आगे बढ़ने का वादा करते हों, इस तरह से निजी जिंदगी पर हमला करना दिल को कितना चोट पहुंचाने वाला हो सकता है आप खुद समझ सकते हैं.
पति और उसके घरवालों ने पार की हैवानियत की हदें
जब पति की करतूतें पत्नी के बर्दाश्त से बाहर हो गईं तो उसने इसकी शिकायत ससुराल वालों से की लेकिन उसकी बात पर विश्वास करने की बजाय वह अपने लड़के का ही पक्ष लेते रहे और आखिरकार सबने मिलकर इसके साथ मारपीट की. यहां तक कि उसके बाद तो उन्होंने इससे दस लाख रुपये दहेज(Dowry) की भी मांग की, पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी.
Image Courtesy: Google.com
शादी की पहली रात की हैवानियत
आखिरकार कुछ दिनों बाद बदहवास हालत में डरी-सहमी महिला अपने मायके पहुंची. जहां उन्होंने अपने घरवालों को सारी बातें बताईं, जिसे सुनकर उसके घर वाले भी दंग रह गए.
ये भी पढ़ें: सुहागरात के दौरान ही 18 साल की दुल्हन को हुआ तेज दर्द, उसके बाद पति ने जो किया उसे जानकर चौंक जाएंगे आप
शादी(Marriage) और सुहागरात(Suhagraat) के बाद एक बेहतर जिंदगी की उम्मीद कर रही लड़की ने अब ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, जिससे न्याय की उम्मीद है. लेकिन शादी की पहली रात(Wedding Night) ही पति के इस हैवानियत की बात सुनकर हर कोई हैरान रह जा रहा है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4