किसी भी शादीशुदा जोड़े(Married Couple) के लिए सुहागरात(Suhagraat Story) वह क्षण है, जब वह गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते हैं, एक-दूसरे में खो जाते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि ये वक्त लोगों के जीवन में सबसे बेकार वक्त बनकर रह जाता है. उत्तर प्रदेश में एक कपल के साथ ऐसा ही हुआ, जहां शादी के बाद पहली ही रात पति सेक्स(Sex) में नाकाम रहा, जिससे पत्नी भड़क उठी. उसके बाद उसने जो किया वह काफी हैरान कर देना वाला है.
नामर्द पति नहीं बना सका संबंध तो भड़की नई नवेली दुल्हन
दरअसल शादी के बाद जब दुल्हन दूध का गिलास लेकर दूल्हे के कमरे में पहुंची तो उसे एहसास नहीं था कि आज उसकी जिंदगी का अनमोल क्षण नहीं बल्कि सबसे बेकार क्षण है. सुहागरात(Suhagraat) के दौरान जब पति सेक्स में नाकाम रहा तो दूल्हन भड़क उठी, उस वक्त तो उसने कुछ नहीं कहा लेकिन दूसरे ही दिन उसने हंगामा खड़ा कर दिया.
Image Courtesy: Google.com
सुहागरात वाली बात बताने पर मिली जान मारने की धमकी
जिस नपुंसकता(Imponent) की बात आज पूरा समाज छिपाता है, उस नपुसंकता की बात दुल्हन ने घर वालों के सामने चीख-चीखकर बताई. यहां तक कि उसने ये भी आरोप लगाया कि इस बात की जानकारी देने के बाद उसे चुप रहने को कहा गया. उसके ससुरालवालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
सेक्स में रहा नाकाम तो दर्ज करवाया जालसाजी का मुकदमा
इसके बाद किसी तरह वह ससुराल से मायके पहुंची. जहां जाकर उसने अपने पति और उसके घरवालों के खिलाफ जालसाजी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया. नवविवाहिता का कहना है कि उसके पति को यौन संबंधित गंभीर बीमारी है, जिसका इलाज बीते सात साल से चल रहा है, लेकिन शादी के वक्त ये जानकारी उसके परिवारवालों से छुपाई गई. ऐसे में अब वह अदालत से न्याय की उम्मीद कर रही है.
Image Courtesy: Google.com
सुहागरात के दौरान संबंध बनाने में नाकाम रहा नामर्द पति
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है. जहां शादी के बाद सुहागरात के दौरान नामर्द पति संबंध नहीं बना सका तो नई नवेली दुल्हन ने इसकी जानकारी घरवालों को दी और उसके करीब दस महीने बाद उसने मायके जाकर मुकदमा दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें: सुहागरात के दौरान ही 18 साल की दुल्हन को हुआ तेज दर्द, उसके बाद पति ने जो किया उसे जानकर चौंक जाएंगे आप
दस महीने तक उसे ससुराल वाले ये आश्वासन दिलवाते रहे कि लड़का ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, शादीशुदा जिंदगी खराब होता देख उसने मुकदमा दर्ज करवाया और अब न्याय की आस लगाए बैठी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4