सुहागरात की चर्चा(Suhagrat News) सोशल मीडिया पर इन दिनों यूं होती है मानो शादी की पहली रात की कहानी साझा करने की भी लोगों को जल्दी हो. एक ऐसी ही ख़बर छत्तीसगढ़ से सामने आई है, जहां सुहागरात के बाद अगले 10 दिनों तक दुल्हन ससुराल में रही लेकिन उसके बाद मायके चली गई. ये सुनकर आप भी सोच रहे होंगे कि ये तो सामान्य बात है, अक्सर शादी के बाद दुल्हन(Bride) कुछ ही दिन शुरुआत में ससुराल में रहती है और उसके बाद उसे मायके विदा कर दिया जाता है.
11 साल तक नहीं लौटी वापस
लेकिन इसमें असामान्य बात ये है कि उसके बाद वह 11 साल तक अपने पति(Husband) के पास वापस नहीं लौटी. ऐसा भी नहीं हुआ कि उसके पति ने वापस बुलाने की कोशिश नहीं की या फिर अगर कोई नाराजगी थी तो उसे मनाने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स(Media Reports) की मानें तो पति ने अपनी पत्नी को मनाने और वापस बुलाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वह तैयार नहीं हुई.
Image Courtesy: Google.com
पत्नी नहीं लौटी वापस तो पति पहुंचा अदालत
अंत में थक हारकर पति ने अदालत(Court) का दरवाजा खटखटाया. पति ने अदालत से गुहार लगाई कि शादी के बाद 11 दिनों तक वह अपनी पत्नी के साथ सिर्फ साथ रहा है. उसके बाद वह कभी लौटकर ससुराल नहीं आई, ऐसे में उन्हें तलाक की अनुमति दी जाए. सबसे पहले पति ने फैमिली कोर्ट(Family Court) में अर्जी दाखिल की लेकिन वहां से तलाक की अर्जी(Divorce Pettion) खारिज कर दी गई, उसके बाद पति ने हाईकोर्ट(High Court) में मुकदमा दर्ज किया.
हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला
हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए परित्याग के आधार पर तलाक को मंजूरी दे ही. साथ ही ये टिप्पणी भी की कि शुभ मुहूर्त परिवार के सुख के लिए होता है, लेकिन यहां यह बाधा बनकर सामने आया है, इसलिए इतने सालों तक दूर रहने के बाद पति को तलाक का हक है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: कमरे में दूल्हा-दुल्हन मना रहे थे सुहागरात, जब दर्द से कराह उठी दुल्हन तो परिजनों ने किया कुछ ऐसा…
यहां ये जान लीजिए कि पत्नी जब 11 दिनों तक ससुराल में रहकर वापस मायके लौटी थी तो उसके बाद उसने कहा कि शुभ मुहूर्त पर ही वह ससुराल आएगी, लेकिन 11 सालों तक वह शुभ मुहूर्त(Shubh Muhurat) नहीं आया और अब इस शुभ मुहूर्त ने सात जन्मों के रिश्ते को तलाक में तब्दील कर दिया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4