Suhagrat Story: सुहागरात पर पति(Husband) और पत्नी(Wife) का प्यार परवान चढ़ता है लेकिन अगर कोई कहे कि शादी की पहली रात भी कोई दुल्हन इतनी गंदी हरकत कर सकती है कि सुनकर पति का भी माथा ठनक (हैरान होना) जाए तो जानकर कैसा लगेगा. ये कोई काल्पनिक कहानी(Suhagrat Story) नहीं बल्कि सच्चाई है, जो उत्तर प्रदेश में देखने को मिली है. जहां शादी की पहली रात जब दुल्हा-दुल्हन कमरे में पहुंचे और दूल्हे ने दुल्हन के चेहरे से घूंघट हटाया तो कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे की हिम्मत भी जवाब दे गई.
दुल्हन की खुशी हुई काफुर
दरअसल घरवालों की मर्जी से दूल्हे-दुल्हन की शादी(Marriage) हुई थी, लव मैरिज(Love Marriage) के इस जमाने में अरेंज मैरिज(Arange Marriage) के बाद भी दोनों काफी खुश थे. हालांकि ये खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रही बल्कि सात फेरे के बाद जैसे ही दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची और उसे कमरे में बिठाया गया, उसकी खुशी काफुर (उड़ जाना) हो गई. जैसे ही दूल्हा कमरे में पहुंचा तो पहले उसने बातचीत की कोशिश की.
Image Courtesy: Google.com
दुल्हन को हुआ शक फिर किया ऐसा
दूल्हे(Groom) की बातचीत का तरीका सुनकर दुल्हन(Bride) को कुछ शक तो हुआ लेकिन उसने अपनी आशंका को जाहिर नहीं किया, क्योंकि उसके मुखड़े पर घूंघट का साया था. लेकिन उसके बाद बारी आई घूंघट उठाने की और जैसे ही उसने घुूघट उठाया तो देखा कि उसके सामने एक अधेड़ आदमी खड़ा है जिसकी उम्र करीब 35 साल है. ये देखते ही वह भड़क उठी कि शादी के लिए उसे जो फोटो दिखाई गई थी वह किसी अधेड़ की नहीं बल्कि एक युवक की थी.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: प्यार, शादी और सुहागरात की ऐसी कहानी, जिसे पढ़कर आपका दिमाग न सिर्फ हिल जाएगा बल्कि सोचेंगे ये क्या कर डाला
सुहागरात पर ही पत्नी पहुंच गई थाने
बाद में जानकारी मिली कि दुल्हन के साथ सुहागरात(Suhagrat) मनाने के लिए जो अधेड़ कमरे में पहुंचा था और जिसने उसके साथ सात फेरे लिए थे, वह तीन बच्चों को बाप है. अब तीन बच्चों के बाप के साथ सुहागरात मनाने से इनकार कर दुल्हन सीधा थाने जा पहुंची. वहां जाकर उसने अपने पति के खिलाफ सिर्फ शिकायत ही नहीं की बल्कि ये भी कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है और कहा कि वह अपने प्रेमी(Boyfriend) के साथ रहना चाहती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4