सुहागरात की कहानियां(Suhagrat Story) अक्सर ऐसी होती हैं, जिन्हें सुनकर या पढ़कर लोग आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं. जिस समाज में सेक्स की बात करना शर्म की बात हैं, वहां सुहागरात की कहानियां (Suhagrat Story) लोग चटकारे लेकर पढ़ते हैं. ये ठीक उसी तरह की बात है जैसे हाथी के दांत. खैर इन बातों से अलग हमारी कहानी इतनी भयावह है कि आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी, संभोग के सपनों से आप हकीकत की दुनिया में कदम रखेंगे तो कुछ और सच्चाई समझ आएगी.
पति ने किया ऐसा कि महिला को हुआ अजीब अनुभव
जरा, सोचिए सुहागरात((Suhagrat) का मानसिक दबाव और पीरियड्स(Periods) का असहनीय दर्द किसी महिला के लिए कितना अजीब अनुभव है, जब पहली ही रात उसे ऐसे दौर से गुजरना पड़े. सुहागरात की ये कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसने एक महिला को उस अजीब एहसास की अनुभूति करवाई, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कहानी की शुरुआत होती है शादी की पहली रात(First Night) से.
Image Courtesy: Google.com
सुहागरात पर पत्नी ने किया संबंध बनाने से इनकार
बीबीसी(BBC) की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्त्र में एक महिला की शादी हुई तो सबकुछ ठीक रहा. सुहागरात पर उसके पति ने उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन उसने इनकार कर दिया. इस इनकार से नाराज उसके पति ने उसके साथ बलात्कार(Rape) किया. शादी की पहली रात की बलात्कार की भयावह की यादें आज भी उसके जेहन में जिंदा हैं, या यूं कहें कि वह उससे अब तक नहीं उबर पाई है.
पत्नी ने किया इनकार तो दी ऐसी सजा
उसने बताया कि सुहागरात(Suhagrat) पर उसके पीरियड्स(Periods) चल रहे थे, इस वजह से वह सेक्स के लिए तैयार नहीं थी. जब उसने अपने पति को मना किया तो उसने मानने से इनकार कर दिया. उसे लगा कि वह संबंध बनाने से बच रही है, जिसके बाद उसने अपनी नई-नवेली पत्नी के दोनों हाथ बांध दिए, मुंह दबाया और जबरदस्ती संबंध बनाए.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर ही पति ने कर दी सारी हदें पार, उसके बाद भी नहीं भरा मन तो किया इतना गंदा काम
पति की घिनौनी हरकत हैरान कर देने वाली
बलात्कार की परिभाषा के हिसाब से कहें तो ये रेप ही था, जिसका दंश एक महिला को मिस्त्र(Egypt/Misr) जैसे पितृसतात्मक समाज में शादी की पहली ही रात झेलना पड़ा. हालांकि ये पहली कहानी(Suhagrat Story) नहीं बल्कि जबरन संबंध बनाने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं, लेकिन शादी की पहली रात(Wedding Night) ही कोई ऐसा करे तो लोगों का हैरान होना लाजिमी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4