Suhagrat Story: सुहागरात पर की गई प्यार भरी बातें पूरे जीवन पति-पत्नी को आनंदित कर देती हैं, लेकिन कोई पति इतना हैवान हो कि शादी की पहली ही रात से पत्नी से अजीब मांग करने लगे. सेक्स की बजाय उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स(Unnatural Sex) की न सिर्फ डिमांड करे बल्कि इसके लिए उसे टॉर्चर भी करे. इतने से भी मन नहीं भरने पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दें, ये एक ऐसी घटना है जिसका अंत सुनकर आपकी पैरो तलें जमीन खिसक जाएगी.
67 साल के पति के पापकर्म की कहानी
दरअसल सुहागरात की इस कहानी(Suhagrat Story) की शुरुआत होती है 67 साल के एक बुजुर्ग की दूसरी शादी से. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के एक 67 साल के बुजुर्ग की पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद दूसरी शादी 27 साल छोटी महिला से हुई. दोनों की दूसरी शादी थी इसलिए शादी को लेकर किसी खास तरह की आशंका किसी के मन में नहीं थी, लेकिन फिर भी 27 साल बड़े व्यक्ति से शादी करने में महिला सोच रही थी.
Image Courtesy: Google.com
शादी की पहली ही रात अप्राकृतिक सेक्स
आखिरकार दोनों की शादी हो गई, शादी के बाद महिला जैसे ही अपने पति के पास पहुंची उसे कई हैरान कर देने वाली बातें पता चली, हालांकि उसमें से कई बातें तो ऐसी थीं जिसके बारे में महिला ने पहले से अनुमान लगा लिया होगा. शादी की पहली रात(First Night) जैसे ही पति उसके पास पहुंचा उसने उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स(Unnatural Sex) की न सिर्फ डिमांड की बल्कि जबरन उसके साथ ऐसा किया और उसके बाद उसके शरीर पर कई जगह दांत कांटे. दांत काटे जाने से दुल्हन दर्द से बिलबिला उठी लेकिन वह कुछ कर नहीं सकी.हालांकि आप ये सोच रहे होंगे कि 67 साल के आदमी के मुंह में सारे दांत कैसे हो सकते हैं तो इस सवाल का जवाब भी महिला ने खुद दिया है.
पति के हरकत से तंग आई महिला
शादी के कुछ महीनों बाद तक ऐसा ही चलता रहा लेकिन महिला एक दिन पति के इस हरकत से तंग आ गई, उसने काफी कोशिश की कि उसका पति अपनी आदत में सुधार लाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यहां तक कि वह उसे धमकी देता था कि अगर तुमने इस बात की शिकायत की तो उसके पास इतना पैसा है कि उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देगा. हालांकि धमकियों की परवाह न करते हुए एक दिन महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: प्यार, शादी और सुहागरात की ऐसी कहानी, जिसे पढ़कर आपका दिमाग न सिर्फ हिल जाएगा बल्कि सोचेंगे ये क्या कर डाला
अदालत ने दिए नकली बत्तीसी जब्त करने के आदेश
अदालत में उसने जब पूरी बात बताई तो सुनकर लोग हैरान रह गए. उसने अपनी याचिका में लिखा कि उसके पति के एक भी दांत नहीं है, उसने नकली दांत लगवा रखी है, जिसके माध्यम से वह खाता भी है और उसे काटता भी है. इसके अलावा वह शादी की पहली रात से ही उसे टॉर्चर(Torture) कर रहा है. जिसके बाद अब पुलिस(Police) उस पति की तलाश में जुटी है और मजेदार बात ये है कि अदालत ने उसकी नकली बत्तीसी यानि नकली दांत(Fake Teeth) भी जब्त करने के आदेश दिए हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4