सुहागरात की कहानी(Suhagrat Story) या यूं कहें कि सुहागरात का अनुभव हर कोई और हर किसी से शेयर नहीं करना चाहता, लेकिन जाने-अनजाने में आजकल बेडरूम की कहानियां भी बाहर आ जा रही हैं और सोशल मीडिया से लेकर घर-घर तक चर्चा का विषय बन जाती हैं. मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में भी सुहागरात पर एक ऐसी ही कहानी(Suhagrat Story) सामने आई, जब जीजा औऱ साली की जोड़ी ने दूल्हे के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.
जीजा ने साढ़ू-भाई के साथ की ऐसी हरकत
जीजा-साली(Jija-Sali) के सुहागरात की कहानी तो नहीं बल्कि नई-नवेली दुल्हन बनी साली उसके पति और जीजा की ये कहानी शादी की पहली रात की है. इस कहानी में जीजा, साली और दूल्हे के अलावा कई रिश्ते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कहानी की शुरुआत होती है जीजा जिसका नाम नूर मोहम्मद था उसकी प्रेम कहानी से. जानकारी के मुताबिक नूर मोहम्मद ने तीन शादियां की थी, इसके अलावा उसका अपनी साली से अफेयर(Affair) था, हिंदी में कहें तो प्रेम प्रसंग चल रहा था.
Image Courtesy: Google.com
जीजा, साली और साढ़ू की सुहागरात की कहानी
तीन-तीन शादियों के बावजूद नूर मोहम्मद का अपनी साली के प्रति ऐसा लगाव था कि वह उसके दिनों-दिन उसके प्यार में पागल हुआ जा रहा था, या यूं कहें कि अपनी कमसीन साली को वह अपनी नजरों से ओझल नहीं होने देना चाहता था. लेकिन उसके प्रेम-प्रसंग में तब रुकावट पैदा हो गई जब लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. वैसे भी पहले से शादी-शुदा नूर मोहम्मद उससे शादी करने की स्थिति में नहीं दिख रहा था.
Image Courtesy: Google.com
सुहागरात पर कमरे में अकेली थी दुल्हन तभी हुआ ऐसा…
आखिरकार शादी तय हुई, निकाह के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची. शादी की पहली ही रात(First Night) जब वह दूल्हे के साथ कमरे में अकेले थी, उसी दौरान उसके पति का फोन बजा. उसने फोन रिसीव किया तो साढ़ू ने कहा कि तुम्हारी पत्नी को मैंने पहले से रखा था, तुम उससे दूरी बनाकर रखना. ये सुनते ही दूल्हे का दिमाग गरम हो गया, हालांकि उसने तुरंत कुछ नहीं किया. सुहागरात(Suhagrat) के बाद इन बातों पर सोचना शुरू किया. कहानी ने असल मोड़ भी यहीं से लिया.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: प्यार, शादी और सुहागरात की ऐसी कहानी, जिसे पढ़कर आपका दिमाग न सिर्फ हिल जाएगा, सोचेंगे ये क्या कर डाला
सुहागरात के बाद साढ़ू का किया काम तमाम
दरअसल सुहागरात(Suhagrat) पर ही अपनी पत्नी(Wife) के बारे में ऐसी बातें सुनकर दूल्हे ने अपने साढ़ू का काम तमाम करने के बारे में सोचा. इसके लिए उसने अपने दोस्त की मदद ली और अपने साढ़ू को मौत के घाट उतार दिया. गांववालों ने जब लाश देखी तो हंगामा खड़ा हो गया, उसके बाद पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि प्रेम-प्रसंग के चक्कर में इसकी हत्या की गई है, उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4