सुहागरात(Suhagrat) के लिए सजी सेज और दुल्हन के हाथ में दूध(Milk) की गिलास का जिक्र आते ही लोग शर्म से सिर झुका लेते हैं. जबकि जिसे भी गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना है, उसकी जिंदगी में एक न एक दिन ये पल आएगा ही, चाहे वो जब कभी भी हो. अब सवाल ये है कि अगर ये पल जिंदगी में आने ही वाला तो फिर इस बात से इतनी शर्म क्यों.
जो आप सोच रहे हैं वह नहीं बल्कि और है कुछ वजह
समाज(Society) में इस बात की चर्चा को लेकर शर्मिंदगी इस कदर है कि लोग बात ही नहीं करना चाहते. सुहागरात पर दूध की गिलास का आप जिक्र करेंगे और लोग आपको सवाल भरी निगाहों से देखने लगेंगे, जबकि उनसे पूछें कि इसका कारण क्या है तो हंसकर टाल देंगे. हो सकता है कि आपके दिमाग में कुछ ऐसा ही चल रहा हो तो वाकई ऐसा नहीं है.
Image Courtesy: Google.com
दूध पीने की एक वजह नहीं
सुहागरात(Suhagrat) पर दूध पीने के कारण को लोग मर्दाना ताकत(Masculine Power) से जोड़ देते है, जबकि इसकी असल वजह एक नहीं बल्कि कई है, तो आइए जानते हैं कि आखिर इसकी क्या वजह है जो लंबे समय से ये पंरपरा चली आ रही है. आम तौर पर अगर आप ये मानते हैं कि वह सिर्फ दूध होता है तो ऐसा नहीं है, उस दूध में मिला होता है केसर(Kesar Milk), बादाम, चीनी, हल्दी और सौंफ समेत कई ऐसी चीजें जो सारी थकान मिटा दे.
सेक्सुअल हार्मोन का ठीक होता है संचरण
इस उबले हुए दूध को पीने से शरीर में सेक्सुअल हार्मोन(Sexual Hormones) का संचरण ठीक हो जाता है, जिससे दूल्हा-दुल्हन रिलैक्स फील करते हैं. वैसे भी शादी की भागदौड़ और कई जगहों की परंपरा के मुताबिक शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन का उपवास रहना उन्हें काफी थका देता है. ऐसे में सुहागरात(Suhagrat) को दूध पीने की रस्म लंबे समय से चली आ रही है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: सुहागरात में दो-दो पत्नियों के साथ बनाए संबंध, फिर भी नहीं भरा मन तो पति ने किया कुछ ऐसा…
शरीर में पौष्टिकता और रिश्तों में बनी रहती है मिठास
फिल्मों(Movie) में या सीरियल(Serieal) में आप देखते होंगे कि दुल्हन ही दूध का गिलास लेकर कमरे में दाखिल होती है, जबकि आम तौर पर ये रस्म दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए हैं, क्योंकि शादी के रस्मो-रिवाज के बाद दोनों बुरी तरह थके होते हैं. इससे शरीर में पौष्टिकता और रिश्तों में(Better Relationship) मिठास बनी रहती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4