शादी(Marriage), सुहागरात(Suhagrat) और साजिश(Conspiracy) इन तीन शब्दों के इर्द-गिर्द एक इंसान की जिंदगी की पूरी कहानी घुमती है. शुरुआत होती है शादी की रात से जब दूल्हा-दुल्हन मंडप में सात फेरे ले रहे होते हैं, मंडप से दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती है. ससुराल में नई-नवेली दुल्हन के आवभगत के पूरे इंतजाम होते हैं.
शादी, सुहागरात और साजिश की खौफनाक कहानी
दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में दाखिल होते हैं. शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद दूध का गिलास लिए दुल्हन जब दूल्हे(Bride) के कमरे में दाखिल होती है तो देखकर लगता है दोनों सात जन्मों का नाता निभाएंगे. सुहागरात(Suhagrat) की सेज पर दोनों एक-दूसरे से तमाम तरह के वादे करते हैं, लेकिन यहीं से कहानी(Suhagrat Story) अलग मोड़ ले लेती है.
Image Courtesy: Google.com
दूल्हे के लिए बजी खतरे की घंटी
सुहागरात(Suhagrat) पर अपनी नई-नवेली पत्नी के साथ मशगुल दूल्हा इन बातों से अनजान रहता है कि कमरे में हो रही सारी चीजें रिकॉर्ड हो रही हैं. रिकॉर्ड तक भी एक बार के लिए ठीक था, आजकल कई कपल(Couple) अपनी जिंदगी के हर क्षण को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, लेकिन ये चाहत कब खतरे की घंटी बजा दे पता नहीं होता.
सुहागरात पर मेल के जरिए भेजे वीडियोज
दरअसल पत्नी ने कुछ वीडियोज(Videos) बनाए और उसे अपने प्रेमी को ई-मेल कर दिया. मतलब व्हाट्सएप और मैसेंजर के जमाने में भी शातिर दुल्हन ने ई-मेल(EMail) का इस्तेमाल इसलिए किया कि भविष्य में अगर कुछ हो तो पकड़ी न जाए. लेकिन कहते हैं कि क्राइम(Crime) करने वाला व्यक्ति कितना भी शातिर क्यों न हो वह पकड़ा जरूर जाता है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दूध पीने का कारण वह नहीं जो आप सोच रहे हैं, बल्कि असल वजह तो कुछ और ही है…
पति की कातिल निकली नई-नवेली दुल्हन
खैर कानून की नजर में ई-मेल करना कोई क्राइम नहीं है और ना ही अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर(Extra Marital Affair) को लेकर कोई विवाद है. फिर कहानी की असल शुरुआत अब होती है, जब दुल्हन का पति कुछ दिन बाद परीक्षा देने के लिए कॉलेज चला गया. एक रात जब वह हॉस्टल में पढ़ाई कर रहा था तो उसी दौरान अनजान नंबर से कॉल कर कुछ लोगों ने उसे बाहर बुलाया और चाकूओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
Image Courtesy: Google.com
शक की सुई किस तरफ होगी ये तय करना रहा मुश्किल
हत्या(Murder) के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी तो शक की सुई किस तरफ हो ये तय करना काफी मुश्किल था. खैर पति की हत्या के कुछ समय बाद ही शातिर पत्नी अपने मायके चली गई, जिससे शक मजबूत हो गया. लेकिन सवाल ये है कि अगर शक को सबूत न मिले तो फिर जुर्म की दुनिया में उस शक को कभी गुनाह में नहीं बदला जा सकता. पुलिस ने कॉल डिटेल्स(Call Details) खंगाली फिर भी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी.
ये भी पढ़ें: सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन ने किया इतना गंदा काम कि आप भी कहेंगे छी छी
ऐसे खुली शातिर दुल्हन की क्राइम कुंडली
आखिरकार पुलिस ने दूल्हे के कमरे की तलाशी ली तो वहां एक लैपटॉप(Laptop) मिला, साइबर एक्सपर्ट की मदद से उसकी हिस्ट्री खंगाली गई तो शातिर दुल्हन की साजिश(Suhagrat Story) का एक-एक पन्ना साफ हो गया. पता चला कि उसने अपने प्रेमी को ई-मेल के जरिए कुछ वीडियोज भेजे थे, हालांकि वह ई-मेल आईडी भी फर्जी थी लेकिन किसी तरह पुलिस उसके प्रेमी तक जा पहुंची और फिर प्रेमी और प्रेमिका की क्राइम कुंडली पुलिस के सामने थी, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शादी, सुहागरात((Suhagrat Story) और साजिश की उत्तर प्रदेश से सामने आई ये खौफनाक कहानी रिश्तों से विश्वास उठा देने वाली है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4