ओडिशा के व्हीलर द्वीप से सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सफलतापूर्वक (SMART) लॉन्च की गई। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा निर्मित सुपरसोनिक मिसाइल आधुनिक तकनिकियों से लैस स्टैंडऑफ टॉरपीडो डिलीवरी प्रणाली है। मिशन के दौरान मिसाइल की रेंज का प्रदर्शन अच्छा रहा। यह प्रणाली टॉरपीडो की पारंपरिक सीमा से कही अधिक एंटी-सबमरीन युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है।
RM Shri @rajnathsingh congratulated the teams involved in the successful test of supersonic missile assisted torpedo system.
He has said that the development of the system is a perfect example of building futuristic defence systems in the country. https://t.co/cuCd9yxd2C
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) December 13, 2021
सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो की खासियत (SMART)
- इस नियोजित लॉन्च में सम्पूर्ण मार्ग की निगरानी इलैक्ट्रो ऑप्टिक टेलीमीटरी प्रणाली, विभिन्न रेंज के रडारों द्वारा की गई
- इनमें डाउन रेंज उपकरण और डाउन रेंज जहाज शामिल हैं
- मिसाइल में एक टॉरपीडो पैराशूट डिलीवरी प्रणाली तथा रिलीज तंत्र है मौजूद
- यह मिसाइल प्रणाली उन्नत टेक्नोलॉजी की है, यानी इसमें टू-स्टेज़ सॉलिड प्रोपल्सन इलैक्ट्रो मैकेनिकल एक्चुएटर्स तथा प्रिसिजन इनर्शल नैवीगेशन हैं
- यह मिसाइल ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च की गई और यह लंबी दूरी को कवर कर सकती है
- DRDO की अनेक प्रयोगशालाओं ने इस उन्नत मिसाइल के लिए विभिन्न तकनीकों का विकास किया
- उद्योग द्वारा विभिन्न उप-प्रणालियों के विकास और उत्पादन में भाग लिया गया।
Supersonic #missile assisted torpedo system developed by @DRDO_India successfully launched fm Wheeler Island, Odisha on 13 #December2021
It is next-gen system & all capabilities were tested & enhances anti-submarine warfare capability far beyond the conventional Torpedos range pic.twitter.com/4xZJwEU7WV
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) December 14, 2021
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सिस्टम के सफल प्रशिक्षण में शामिल दलों को बधाई दी और कहा कि इस प्रणाली का विकास देश में भविष्य की रक्षा प्रणालियों को तैयार करने का सबसे बढि़या उदाहरण है।
DRDO के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने सफल प्रशिक्षण में शामिल सभी लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली हमारी नौसेना की शक्ति को आगे बढ़ाएगी और विशेषज्ञता तथा क्षमताओं का उपयोग करते हुए रक्षा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता को बढ़ावा देगी।
देखें यह वीडियो: Balakot air strike
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4